बीजापुर: जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकार के मुताबिक दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन करने के निर्देश हैं, जिससे लोगों में कोविड-19 की महामारी फैल न सके, लेकिन बीजापुर जिला प्रशासन इस पर लापरवाही बरतता दिख रहा है, जो लोगों के लिए खतरा का इशारा है.
पढ़ें: बीजापुर: तेलंगाना से लौट रहे मजदूरों को तहसीलदार ने रोका
दरअसल, देर रात तेलंगाना के करीमनगर, मूलगु जिले से 7 तेंदूपत्ता खरीददार बीजापुर पहुंचे थे, जिनको प्रदेश सरकार की कोरोना पर गाइडलाइन के मुताबिक देर रात क्वॉरेंटाइन किया जाना चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन सभी को सुबह तकरीबन 8.30 बजे सड़क किनारे टहलते और होटल में नाश्ता करते देखा गया है.
पढ़ें: SPECIAL: पुल बनवा दो साहब, 'नहीं तो जिंदगी लॉकडाउन से भी बदतर हो जाएगी'