ETV Bharat / state

IED और कई विस्फोटक सामान बरामद, थी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी - CRPF

हाल में हुई मुठभेड़ के बाद CRPF की 201वीं बटालियन ने शुक्रवार को बीजापुर के इरापल्ली के जंगलों से विस्फोटक सामान बरामद की है.

Naxalites were responsible for major incident
नक्सली देने वाले थे बड़ी घटना को अंजाम
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 2:03 PM IST

बीजापुर: जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत घने जंगलों में बीते 10 फरवरी को नक्सलियों और CRPF के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को CRPF की बटालियन ने नक्सलियों के कैंप से कुछ विस्फोटक सामान बरामद किया है.

Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान
Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान

बता दें कि यह मुठभेड़ 204वीं बटालियन और CRPF के जवानों के साथ पामेड़ थाना क्षेत्र के इरापल्ली के जंगलों में हुई थी. इसमें 6 जवान घायल और 2 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही एक नक्सली भी मारा गया था. नक्सलियों के एक बड़े लीडर ने इस घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है की सीआरपीएफ के इस बटालियन के साथ जिला पुलिस बल का नहीं जाना भी नुकसानदेह साबित हुआ.

Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान
Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान

जंगल में कैंप होने की जानकारी मिलते ही CRPF की टीम खोजबीन के लिए रवाना हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि कैंप में कुछ बड़ी योजना बनाकर नक्सली घटना को अंजाम देने वाले थे. उसी बीच सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गई. कैंप में कई ऐसे सामान थे, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

बीजापुर: जिले के पामेड़ थाना अंतर्गत घने जंगलों में बीते 10 फरवरी को नक्सलियों और CRPF के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को CRPF की बटालियन ने नक्सलियों के कैंप से कुछ विस्फोटक सामान बरामद किया है.

Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान
Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान

बता दें कि यह मुठभेड़ 204वीं बटालियन और CRPF के जवानों के साथ पामेड़ थाना क्षेत्र के इरापल्ली के जंगलों में हुई थी. इसमें 6 जवान घायल और 2 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही एक नक्सली भी मारा गया था. नक्सलियों के एक बड़े लीडर ने इस घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है की सीआरपीएफ के इस बटालियन के साथ जिला पुलिस बल का नहीं जाना भी नुकसानदेह साबित हुआ.

Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान
Naxalites were responsible for major incident
CRPF ने बरामद किए सामान

जंगल में कैंप होने की जानकारी मिलते ही CRPF की टीम खोजबीन के लिए रवाना हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि कैंप में कुछ बड़ी योजना बनाकर नक्सली घटना को अंजाम देने वाले थे. उसी बीच सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गई. कैंप में कई ऐसे सामान थे, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.