बीजापुर: नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने जगह-जगह पर्चे फेंककर गुरिल्ला युद्ध को मोबाइल युद्ध में बदलने की चेतावनी दी है. नक्सलियों की तरफ से फेंके गए पर्चे में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया गया है.
पर्चे में कहा गया है कि 'कई वर्गों को परेशानी हो सकती है, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन छोड़नी पड़ सकती है और इस पर लुटेरों का राज हो जाएगा.' इतना ही नहीं पर्चे में ये कहा गया है कि 'नया कानून लाकर केंद्र की भाजपा सरकार 20 से 30 लाख आदिवासियों को जंगल जमीन से बेदखल करना चाहती है.'
नागरिकता कानून का विरोध करने की अपील
नक्सलियों ने सभी वर्गों से इस कानून का विरोध करने की अपील की है. नक्सलियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मोदी सरकार गरीब जनता का दमन कर रही है और निर्दोषों को मारपीट कर जेल भेज रही है.' लिहाजा नक्सलियों ने सभी वर्गों से इस कानून का विरोध करने की अपील की है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही एक बड़े नक्सली लीडर रमन्ना की मौत हुई थी, जिससे नक्सली गठन को बड़ा झटका लगा है.