बीजापुर: भोपालपटनम मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं जिसमें उन्होंने त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है. लोगों को पंचायत चुनाव से दूर रहने की नसीहत दी है.
नक्सलियों ने इसके पहले भी कई जगह पर्चे फेंके थे, बुधवार को भी उन्होंने उसी इलाके में पर्चे फेंक कर इलाके में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की है. उन्होंने दुधेड़ा और रुद्रारम के पास भी पर्चे फेंके है.
पढ़ें- बीजापुर : गंगालूर मार्ग में आगजनी के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे
चुनाव तैयारियों में जुटा प्रशासन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. ताकि इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो सके. लेकिन बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर अपनी उपस्थिति दर्ज की है.