ETV Bharat / state

बीजापुर: नक्सलियों ने भोपालपट्टनम-मद्देड़ मार्ग पर फेंका पर्चा

बीजापुर में एक बार फिर से नक्सलियों की धमक सुनाई दी है. 3 अप्रैल को ही नक्सलियों ने बीजापुर में खूनी खेल खेलकर 22 जवानों की निर्मम हत्या कर दी थी. अभी जवानों की शहादत का जख्म सूखा भी नहीं है कि आज उन्होंने यहां भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं.

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:10 PM IST

Naxalite file photo
फाइल फोटो

बीजापुरः तर्रेम में हुए नक्सली हमले के 7 दिन बाद नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने जिले के भोपालपट्टनम-मद्देड़ मार्ग (राष्ट्रीय राज मार्ग) पर काफी मात्रा में नक्सली पर्चे फेंके हैं. जिले के अंतिम छोर तिमेड़ तक नक्सली पर्चे सड़क पर फेंके हुए हैं. फेंके गए पर्चे में भगत सिंह का पत्र सुखदेव के नाम उल्लेख है. पर्चा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी के नाम से जारी किया गया है. पुलिस ने अभी तक पर्चों को जब्त नहीं किया है.

जिले के सभी ब्लॉकों में फेंका पर्चा

तर्रेम में 3 अप्रैल को गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. हमले में 22 जवानों ने अपनी शहादत दी थी. मुठभेड़ के बाद नक्सली जिले के हर ब्लॉक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से ग्रामीणों को पुलिस की मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी है.

बीजापुरः नक्सलियों ने पर्चा फेंककर केंद्र सरकार का जताया विरोध

पर्चों को देखकर डर रहे ग्रामीण

जिले के अंतिम छोर तिमेड तक नक्सली पर्चे सड़क पर काफी संख्या में फेंके हुए हैं. इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों की नजर इस पर पड़ रही है. राहगीर इन पर्चों को देखकर सहम रहे हैं. हालांकि कोई खतरा नहीं देख वे आगे बढ़ जाते हैं.

बीजापुर में भी नक्सलियों ने फेंका था पर्चा

मार्च के महीने में बीजापुर में भी नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चा फेंका था. जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगा था. गंगालूर मार्ग के बीच सड़क पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया. मौके पर नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी पर्चे फेंके थे. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चों में केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया गया. नक्सलियों ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताया.

नक्सलियों ने फेंका पर्चा, 6 बीजेपी और एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी

दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने फेंके थे पर्चे

मार्च के महीने में ही दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. नक्सलियों ने इस बार भाजपा और कांग्रेस लीडर के नाम पर पर्चा जारी किया. इसके जरिए नक्सलियों ने भाजपा के 6 लीडर और एक कांग्रेस लीडर को जान से मारने की धमकी दी.

बीजापुरः तर्रेम में हुए नक्सली हमले के 7 दिन बाद नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने जिले के भोपालपट्टनम-मद्देड़ मार्ग (राष्ट्रीय राज मार्ग) पर काफी मात्रा में नक्सली पर्चे फेंके हैं. जिले के अंतिम छोर तिमेड़ तक नक्सली पर्चे सड़क पर फेंके हुए हैं. फेंके गए पर्चे में भगत सिंह का पत्र सुखदेव के नाम उल्लेख है. पर्चा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी के नाम से जारी किया गया है. पुलिस ने अभी तक पर्चों को जब्त नहीं किया है.

जिले के सभी ब्लॉकों में फेंका पर्चा

तर्रेम में 3 अप्रैल को गश्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. हमले में 22 जवानों ने अपनी शहादत दी थी. मुठभेड़ के बाद नक्सली जिले के हर ब्लॉक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से ग्रामीणों को पुलिस की मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी है.

बीजापुरः नक्सलियों ने पर्चा फेंककर केंद्र सरकार का जताया विरोध

पर्चों को देखकर डर रहे ग्रामीण

जिले के अंतिम छोर तिमेड तक नक्सली पर्चे सड़क पर काफी संख्या में फेंके हुए हैं. इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों की नजर इस पर पड़ रही है. राहगीर इन पर्चों को देखकर सहम रहे हैं. हालांकि कोई खतरा नहीं देख वे आगे बढ़ जाते हैं.

बीजापुर में भी नक्सलियों ने फेंका था पर्चा

मार्च के महीने में बीजापुर में भी नक्सलियों ने भारी मात्रा में पर्चा फेंका था. जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगा था. गंगालूर मार्ग के बीच सड़क पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया. मौके पर नक्सलियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भी पर्चे फेंके थे. नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चों में केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया गया. नक्सलियों ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को काला कानून बताया.

नक्सलियों ने फेंका पर्चा, 6 बीजेपी और एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी

दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने फेंके थे पर्चे

मार्च के महीने में ही दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. नक्सलियों ने इस बार भाजपा और कांग्रेस लीडर के नाम पर पर्चा जारी किया. इसके जरिए नक्सलियों ने भाजपा के 6 लीडर और एक कांग्रेस लीडर को जान से मारने की धमकी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.