बीजापुर : जिले में नक्सली आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बीते महीने नक्सलियों ने करीब 10 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवालों को अपना निशाना बनाया था. वहीं इलाके में लगातार ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाने के लिए किसी न किसी रूप में घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी नक्सलियों ने भोपालपटनम और बीजापुर के बीच रूद्रारम, मोदकपाल और गिलगिच्चा की सड़कों पर पर्चे फेंके हैं.
यही नहीं सड़क के बीचों-बीच बैनर पोस्टर बांध कर फर्जी मुठभेड़ और पुलिस कैम्प का विरोध किया है. मद्देड़ ऐरिया कमेटी की ओर से फेंके पर्चे राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के बीज भारी मात्रा में फेंके गए हैं. हालांकि चार और दो पहिया वाहन बराबर चल रहे हैं, लेकिन वे भी दहशत में नजर आ रहे हैं.
पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस के जवानों को अपना निशाना बनाने में भी नहीं चूक रहे हैं. जिसको लेकर जिले में अंदरूनी इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.