ETV Bharat / state

Bijapur Naxal surrender: बीजापुर में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 पर था 12 लाख का इनाम

शुक्रवार को बीजापुर में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरेंडर किए दो नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम था, जबकि 1 के ऊपर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था. शासन की नीति के तहत 10 हजार रुपये चारों को दिए गए हैं. bounty Naxalites surrender in Bijapur

Naxalites surrender in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों का सरेंडर
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:06 AM IST

बीजापुर में नक्सलियों का सरेंडर

बीजापुर: सरेंडर नक्सलियों की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी के तहत पीएलजीए प्लाटून 2 के मैडेड एरिया कमेटी सदस्य राकेश मांडवी उर्फ जोगा, दुला पुनेम, भोपालपटनम एलओएस कमांडर सोमारू उर्फ किशोर करम, गंगालूर एरिया कमेटी के कमांडर सुरेश मडवी उर्फ सुक्का के रूप में की है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया " छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पूनर्वास नीति के तहत चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया. राकेश और सोमारू पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम था. जबकि दुला पर 2 लाख रुपये का इनाम था. सरकार की नीति के अनुसार समर्पित प्रत्येक नक्सलियों को 10000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है. "

राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी: एसपी ने बताया "राकेश पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी 2005 से संगठन में बाल संघम के पद पर भर्ती हुआ. साल 2008 तक बाल संघम के पद पर काम किया. साल 2009 में उसे मिलिशिया कमांडर के रूप में काम सौंपा गया. 2013 में मिलिशिया कमाण्डर के साथ साथ जनताना सरकार अध्यक्ष का पद भी संभाला. अक्टूबर 2020 में मद्देड एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति दिया गया. 2009 और 2022 के बीच कथित रूप से सुरक्षाकर्मियों की हत्याओं, बलों के शिविर पर गोलीबारी, आईईडी विस्फोट, मुठभेड़, हथियारों की लूट और आगजनी में शामिल था. संगठन में 303 रायफल लेकर चलता था."

Bijapur Naxalites Supporter Arrests बीजापुर में नक्सली समर्थक गिरफ्तार, यूएसए मेड पिस्टल और बारूद लीडर्स को कर रहे थे सप्लाई

जवानों की हत्या में शामिल था सोमारू: "सोमारू उर्फ किशोर कारम पर 5 लाख का इनाम था. वर्ष 2006 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ. 2007 दिसम्बर में सीएनएम पद की जिम्मेदारी दी गई, जुलाई 2009 में मद्देड एलजीएस कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई. कथित तौर पर तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या, 2010 में भद्रकाली पुलिस स्टेशन पर हमले और 2011 में एक मुठभेड़ में 11 कर्मियों के शहीद होने में शामिल था. जिले में हुई कई नक्सली घटनाओं में दुला और सुरेश भी शामिल थे."

दुला पूनेम प्लाटून नम्बर 2 पीएलजीए सदस्य, माओवादी संगठन में वर्ष 2003 में गंगालूर एरिया कमेटी में बाल संघम के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2005 में मिलिशिया सदस्य के पद पर पदोन्नति दिया गया.इस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. साल 2006 में मुरकीनार कैम्प अटैक की घटना में शामिल होने के साथ ही वर्ष 2007 में रानीबोदली कैम्प अटैक की घटना में भी शामिल था.

सुरेश माड़वी उर्फ सुक्का मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर था. वो भी साल 2012 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ. साल 2016 में गंगालूर रोड पर भोसागुडा के पास रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना, 2019 में गोरना पटेलपारा पगडण्डी मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था.

बीजापुर में नक्सलियों का सरेंडर

बीजापुर: सरेंडर नक्सलियों की पहचान नेशनल पार्क एरिया कमेटी के तहत पीएलजीए प्लाटून 2 के मैडेड एरिया कमेटी सदस्य राकेश मांडवी उर्फ जोगा, दुला पुनेम, भोपालपटनम एलओएस कमांडर सोमारू उर्फ किशोर करम, गंगालूर एरिया कमेटी के कमांडर सुरेश मडवी उर्फ सुक्का के रूप में की है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया " छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पूनर्वास नीति के तहत चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया. राकेश और सोमारू पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम था. जबकि दुला पर 2 लाख रुपये का इनाम था. सरकार की नीति के अनुसार समर्पित प्रत्येक नक्सलियों को 10000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है. "

राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी: एसपी ने बताया "राकेश पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी 2005 से संगठन में बाल संघम के पद पर भर्ती हुआ. साल 2008 तक बाल संघम के पद पर काम किया. साल 2009 में उसे मिलिशिया कमांडर के रूप में काम सौंपा गया. 2013 में मिलिशिया कमाण्डर के साथ साथ जनताना सरकार अध्यक्ष का पद भी संभाला. अक्टूबर 2020 में मद्देड एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति दिया गया. 2009 और 2022 के बीच कथित रूप से सुरक्षाकर्मियों की हत्याओं, बलों के शिविर पर गोलीबारी, आईईडी विस्फोट, मुठभेड़, हथियारों की लूट और आगजनी में शामिल था. संगठन में 303 रायफल लेकर चलता था."

Bijapur Naxalites Supporter Arrests बीजापुर में नक्सली समर्थक गिरफ्तार, यूएसए मेड पिस्टल और बारूद लीडर्स को कर रहे थे सप्लाई

जवानों की हत्या में शामिल था सोमारू: "सोमारू उर्फ किशोर कारम पर 5 लाख का इनाम था. वर्ष 2006 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ. 2007 दिसम्बर में सीएनएम पद की जिम्मेदारी दी गई, जुलाई 2009 में मद्देड एलजीएस कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई. कथित तौर पर तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या, 2010 में भद्रकाली पुलिस स्टेशन पर हमले और 2011 में एक मुठभेड़ में 11 कर्मियों के शहीद होने में शामिल था. जिले में हुई कई नक्सली घटनाओं में दुला और सुरेश भी शामिल थे."

दुला पूनेम प्लाटून नम्बर 2 पीएलजीए सदस्य, माओवादी संगठन में वर्ष 2003 में गंगालूर एरिया कमेटी में बाल संघम के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2005 में मिलिशिया सदस्य के पद पर पदोन्नति दिया गया.इस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. साल 2006 में मुरकीनार कैम्प अटैक की घटना में शामिल होने के साथ ही वर्ष 2007 में रानीबोदली कैम्प अटैक की घटना में भी शामिल था.

सुरेश माड़वी उर्फ सुक्का मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर था. वो भी साल 2012 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ. साल 2016 में गंगालूर रोड पर भोसागुडा के पास रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना, 2019 में गोरना पटेलपारा पगडण्डी मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.