बीजापुर: नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे पर बस्तर आईजी के खंडन के बाद नक्सलियों ने गुरुवार को ड्रोन की तस्वीरें जारी की हैं. नक्सल संगठन ने दावा किया कि ये वही ड्रोन हैं, जिससे पुलिस उनपर हमला करना चाह रही थी. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है और सरकार से मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया है. नक्सलियों ने मीडिएटर्स के जरिए हमले का सबूत देने की बात कही है. इसके साथ ही ऑडियो टेप भी जारी किया है.
नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप
बुधवार को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि नक्सलियों पर हवाई रास्ते से बमबारी की गई है. इस हमले में संगठन को कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फोटो और वीडियो भी जारी किया था. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से 12 बम गिराए थे. लेकिन ड्रोन हमले से पहले ही उन्होंने ने जगह बदल डाली थी, जिसकी वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार को मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया, ताकि सबूत के साथ हमले का प्रमाण दिया जा सके.
नक्सलियों ने एयर स्ट्राइक का लगाया आरोप, आईजी ने किया इनकार
आईजी ने आरोपों का किया खंडन
नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे का बस्तर आईजी ने खंडन किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा है कि नक्सली एयर स्ट्राइक का झूठा दावा कर रहे हैं. आईजी ने नक्सलियों के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि नक्सलियों की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि लगातार सुरक्षाबलों की तरफ से हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे हैं. आईजी ने कहा कि आईजी ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स कानून और नियम कायदों से बंधकर अपनी ड्यूटी कर रही है.