ETV Bharat / state

नक्सलियों का नया पैंतरा: पुलिस पर ड्रोन से हमले का आरोप, मध्यस्थता की मांग - Naxalites release photo of drone

नक्सलियों ने गुरुवार को ड्रोन की तस्वीरें जारी की हैं और दावा किया कि ये वही ड्रोन हैं, जिससे पुलिस उनपर हमला करना चाह रही थी. ड्रोन की फोटो के साथ-साथ नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी कर मध्यस्थों की मांगी है. नक्सलियों ने मीडिएटर्स के जरिए हमले का सबूत देने की बात कही है. एक ऑडियो टेप भी जारी किया है.

naxalites-release-photo-of-drone-regarding-bijapur-air-strike
एयर स्ट्राइक नक्सलियों ने जारी की ड्रोन की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 9:17 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे पर बस्तर आईजी के खंडन के बाद नक्सलियों ने गुरुवार को ड्रोन की तस्वीरें जारी की हैं. नक्सल संगठन ने दावा किया कि ये वही ड्रोन हैं, जिससे पुलिस उनपर हमला करना चाह रही थी. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है और सरकार से मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया है. नक्सलियों ने मीडिएटर्स के जरिए हमले का सबूत देने की बात कही है. इसके साथ ही ऑडियो टेप भी जारी किया है.

नक्सलियों ने ड्रोन का जारी किया वीडियो

नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप

बुधवार को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि नक्सलियों पर हवाई रास्ते से बमबारी की गई है. इस हमले में संगठन को कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फोटो और वीडियो भी जारी किया था. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से 12 बम गिराए थे. लेकिन ड्रोन हमले से पहले ही उन्होंने ने जगह बदल डाली थी, जिसकी वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार को मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया, ताकि सबूत के साथ हमले का प्रमाण दिया जा सके.

नक्सलियों ने एयर स्ट्राइक का लगाया आरोप, आईजी ने किया इनकार

आईजी ने आरोपों का किया खंडन

नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे का बस्तर आईजी ने खंडन किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा है कि नक्सली एयर स्ट्राइक का झूठा दावा कर रहे हैं. आईजी ने नक्सलियों के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि नक्सलियों की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि लगातार सुरक्षाबलों की तरफ से हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे हैं. आईजी ने कहा कि आईजी ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स कानून और नियम कायदों से बंधकर अपनी ड्यूटी कर रही है.

बीजापुर: नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे पर बस्तर आईजी के खंडन के बाद नक्सलियों ने गुरुवार को ड्रोन की तस्वीरें जारी की हैं. नक्सल संगठन ने दावा किया कि ये वही ड्रोन हैं, जिससे पुलिस उनपर हमला करना चाह रही थी. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है और सरकार से मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया है. नक्सलियों ने मीडिएटर्स के जरिए हमले का सबूत देने की बात कही है. इसके साथ ही ऑडियो टेप भी जारी किया है.

नक्सलियों ने ड्रोन का जारी किया वीडियो

नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप

बुधवार को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि नक्सलियों पर हवाई रास्ते से बमबारी की गई है. इस हमले में संगठन को कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फोटो और वीडियो भी जारी किया था. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से 12 बम गिराए थे. लेकिन ड्रोन हमले से पहले ही उन्होंने ने जगह बदल डाली थी, जिसकी वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार को मध्यस्थ दल भेजने का आग्रह किया, ताकि सबूत के साथ हमले का प्रमाण दिया जा सके.

नक्सलियों ने एयर स्ट्राइक का लगाया आरोप, आईजी ने किया इनकार

आईजी ने आरोपों का किया खंडन

नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे का बस्तर आईजी ने खंडन किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा है कि नक्सली एयर स्ट्राइक का झूठा दावा कर रहे हैं. आईजी ने नक्सलियों के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि नक्सलियों की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि लगातार सुरक्षाबलों की तरफ से हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे हैं. आईजी ने कहा कि आईजी ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स कानून और नियम कायदों से बंधकर अपनी ड्यूटी कर रही है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.