बीजापुर: छत्तीसगढ़ सरकार के विश्वास, सुरक्षा और विकास अभियान के तहत चलाए जा रहे पुलिस के अभियान का असर दक्षिण-पश्चिम बस्तर के बीजापुर में भी देखने को मिल रहा है. बीजापुर जिले के नक्सली दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
वारंगल पुलिस के सामने किया सरेंडर
बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के सामने एक नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले में सक्रिय इन दोनों नक्सलियों ने वारंगल पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर किए हुए नक्सली का नाम यमल नरेंद्र अन्नाराम बताया जा रहा है, जो वर्तमान में माओवादी पार्टी एरिया कमेटी और वाजेदु वेंकटपुरम एरिया कमेटी में कमांडर, तेलंगाना स्टेट कमेटी कम्युनिकेशन इन-चार्ज और एक्शन टीम कमांडर का सदस्य है.
पढ़ें: राजनांदगांव: नक्सलियों ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
नक्सलियों पर कई मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक, इन नक्सलियों पर 6 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से दो अलग-अलग गोलीबारी के आरोप में नरेंद्र शामिल है. मुख्य रूप से ये नक्सली 2007 में छत्तीसगढ़ में चार पुलिसकर्मी जो 2009 में दमोह इलाके में गोलीबारी में मारे गए थे, उस केस में शामिल थे.
कई घटनाओं में शामिल था नरेंद्र
पुलिस ने बताया कि यमल नरेंद्र भी इस घटना में सीधे तौर पर शामिल था. नरेंद्र 2012 में कर्णपल्ली और छत्तीसगढ़ में एर्रेली वन क्षेत्र में गोलीबारी में शामिल था और पुलिस को मारने के लिए 2017 में चित्तूर क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट करने का आरोप लगाया गया था.
वारंगल के पुलिस आयुक्त पी. प्रमोद कुमार, मुलुगु एसपी डॉ. संग्रीसिंह, जी पाटिल, एतुरुनगरम एएसपी सरकार वारंगल ने टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है.