बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. Naxalites Murder villager in Bijapur पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. व्यक्ति की उम्र 25 साल बताई जा रही है. Bijapur Naxalite incident in Bijapur नक्सलियों के एक समूह ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि " नक्सलियों ने शनिवार की रात तेरम पुलिस थाना क्षेत्र के कुरसमपारा गांव में संजय ताती का उनके घर से अपहरण कर लिया था. Bijapur crime news उसके बाद उनका शव इलाके में एक सड़क के किनारे से बरामद किया गया है"
यह भी पढ़ें: बीजापुर में ठेकेदार समेत चार लोग 9 दिनों से लापता, परिजनों ने कहा नक्सली सभी को ले गए, प्रशासन ने नहीं की पुष्टि
जगरगुंडा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली: एसपी ने कहा, "नक्सलियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और ताती पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए इलाके में पर्चे छोड़े हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।"
रस्सी से गला घोंटकर की हत्या: इस हत्याकांड में नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या न कर रस्सी से ग्रामीण युवक संजय ताती का गला घोंटा है. हत्या के बाद शव को तर्रेम मार्ग पर स्थित सीआरपीएफ 151 चेक पोस्ट के समीप फेंका. रविवार सुबह कैंप के समीप सड़क पर शव देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.