ETV Bharat / state

बीजापुरः पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या - naxalites killed two villagers

बीजपुर में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में फिर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच धनीराम कोरसा और गोंगला के पंच गोपाल कुडियम की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 3:10 PM IST

बीजापुर: पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. नक्सली लगातार पुलिस की नाक के नीचे मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे है. बीती रात भी जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में जांगला थाना क्षेत्र के बरदेला के पूर्व उप सरपंच धनीराम कोरसा और गोंगला के पंच गोपाल कुडियम की उनके परिवार के सामने ही धारदार हथियार ने हत्या कर दिया है. नक्सली जिले में अब तक मुखबिरी के शक में 12 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या कर चुके है. यह सिलसिला अभी भी जारी है. लगातार हो रहे हत्याओं से जिले में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने कुटरू में की थी एक सहायक आरक्षक की हत्या

कुटरू में एक सहायक आरक्षक की हत्या के बाद नक्सली लगातार आमजनों को मौत के घाट उतार रहें हैं. कहीं ग्रामीणों की पुलिस मुखबिरी के नाम पर हत्या तो कही रोड बनाने पर ठेकेदारों की हत्या की जा रही है. बीते एक महीने के अंदर जिले में ग्रामीणों की हत्या का भयावह तस्वीर लगातार सामने आ रहा है. इस हिंसा को जुडूम के पहले दौर के हिंसा के रूप में देखा जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से लोग गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. नक्सलियों की कायराना हरकत के बाद ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है. जिले में आए दिन पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं.

पढ़ें:दंतेवाड़ा: 8 लाख के इनामी नक्सली कोसा मरकाम का सरेंडर

5 साल में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की गई जान

पिछले 5 साल में प्रदेशभर में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. वहीं 220 जवान शहीद हुए हैं, साथ ही 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

बीजापुर: पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. नक्सली लगातार पुलिस की नाक के नीचे मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे है. बीती रात भी जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

बीती रात नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में जांगला थाना क्षेत्र के बरदेला के पूर्व उप सरपंच धनीराम कोरसा और गोंगला के पंच गोपाल कुडियम की उनके परिवार के सामने ही धारदार हथियार ने हत्या कर दिया है. नक्सली जिले में अब तक मुखबिरी के शक में 12 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या कर चुके है. यह सिलसिला अभी भी जारी है. लगातार हो रहे हत्याओं से जिले में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने कुटरू में की थी एक सहायक आरक्षक की हत्या

कुटरू में एक सहायक आरक्षक की हत्या के बाद नक्सली लगातार आमजनों को मौत के घाट उतार रहें हैं. कहीं ग्रामीणों की पुलिस मुखबिरी के नाम पर हत्या तो कही रोड बनाने पर ठेकेदारों की हत्या की जा रही है. बीते एक महीने के अंदर जिले में ग्रामीणों की हत्या का भयावह तस्वीर लगातार सामने आ रहा है. इस हिंसा को जुडूम के पहले दौर के हिंसा के रूप में देखा जा रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसकी वजह से लोग गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. नक्सलियों की कायराना हरकत के बाद ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है. जिले में आए दिन पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं.

पढ़ें:दंतेवाड़ा: 8 लाख के इनामी नक्सली कोसा मरकाम का सरेंडर

5 साल में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की गई जान

पिछले 5 साल में प्रदेशभर में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. वहीं 220 जवान शहीद हुए हैं, साथ ही 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.