बीजापुर: नक्सलियों ने एक फिर कयराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने छुट्टी पर घर आए एक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी है. नक्सलियों ने आरक्षक के साथ ही उसके पिता और मां को भी घायल कर दिया है. मृतक आरक्षक का नाम सोमारू पोयाम है.
पढ़ें: VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया
तीर और टंगिया से हमला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को जांगला थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 10 बजे अंजाम दिया गया है. माटवाड़ा का रहने वाला सोमारू पोयाम फरसेगढ़ में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था, जो मेडिकल लीव पर घर आया हुआ था. इसकी सूचना नक्सलियों तक पहुंच गई. जिसके बाद रात को ही 45 से ज्यादा की संख्या में नक्सली उसके घर आ पहुंचे और सहायक आरक्षक के शरीर पर 6 तीर और टंगिया से तबाड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए सोमारू के पिता को भी एक तीर लगा है और मां भी घायल हो गई हैं.
पढ़ें: EXCLUSIVE: राजनांदगांव पुलिस बल के दो जवानों ने 30 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार
नक्सलियों की कायराना करतूत
SP कमलोचन कश्यप ने बताया कि सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम को 6 तीर लगे हैं, इसके अलावा उसके सिर के पीछले हिस्से पर टंगिया से वार किया गया है.
पढ़ें: राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज