बीजापुरः बीजापुर के कुटरू इलाका अंतर्गत केतुलनार गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगत सोरी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.
थमने का नाम नहीं ले रहा नक्सलियों का आतंक
लोगों का कहना है कि बीजापुर इलाके में नक्सलियों का खूनी तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. घटना की पुष्टि करते हुए कुटरू S D O P अभिनव उपाध्याय ने करते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है.
रायपुर: पुलिस परिवार की महिलाओं ने महिला SI को घेरकर पीटा, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज
हाल के दिनों में दूसरी घटना
इससे पहले भी बीजापुर में नक्सलियों का आतंक दिखा है. हाल के दिनों में नक्सलियों ने महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी. हालांकि उन्होंने दो को गद्दार बताया था. जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों में गैंगवार शुरू हो गया है और उनके बीच विचारों में दोफाट हो चुका है.
नतीजा, वह खुद के साथियों को ही मरने-मारने पर उतारू हो गए हैं. इसका नक्सलियों ने खंडन करते हुए बदनाम करने की साजिश बताया था. इसके तुरंत बाद नक्सलियों के हाथों एक ग्रामीण के हत्या की खबर सामने आ गई है.