ETV Bharat / state

Naxalites kill secret soldier in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

Naxalites kill secret soldier in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में आग लगा दी. देर रात गंगालूर में गोपनीय सैनिक की हत्या कर दी.

Naxalites kill secret soldier in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक की हत्या की
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 3:07 PM IST

बीजापुर: जिले में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या (Naxalites kill secret soldier in Bijapur ) कर दी और उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है.

कुछ दिन पहले नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक आन्दो पोयम को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद बीती रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. शव को बीजापुर से गंगालूर मार्ग के बीच सीआरपीएफ 85वीं बटालियन हेडक्वॉर्टर के पास सड़क पर फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियां जलाई

शुक्रवार को नक्सलियों ने जिले में काफी उत्पात भी मचाया था. नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थी. सड़क निर्माण में लगी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था.

चेरीकंटी गांव के पास तीन गाड़ियों को लगाई आग

नक्सलियों ने चेरीकंटी गांव के पास तीन गाड़ियों में आग लगा दी. आग लगाने से पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण को रोकने के लिए मजदूरों और वाहन चालकों को बंधक बनाया. उसके बाद तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वाहन में आग लगाने के बाद वाहन चालक और कार्य में लगे कर्मियों को नक्सलियों ने चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया.

नक्सलियों के तांडव की दूसरी घटना

जिले से लगे महाराष्ट्र में भी नक्सलियों ने आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 10 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. इन वाहनों में 9 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और एक ग्रेडर है. इस बात की जानकारी लगी है कि घटना को अंजाम देने के दौरान भारी संख्या में नक्सली मौजूद थे. घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

बीजापुर: जिले में नक्सली लगातार अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं. बीती रात नक्सलियों ने एक गोपनीय सैनिक की हत्या (Naxalites kill secret soldier in Bijapur ) कर दी और उसके शव को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है.

कुछ दिन पहले नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक आन्दो पोयम को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद बीती रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. शव को बीजापुर से गंगालूर मार्ग के बीच सीआरपीएफ 85वीं बटालियन हेडक्वॉर्टर के पास सड़क पर फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियां जलाई

शुक्रवार को नक्सलियों ने जिले में काफी उत्पात भी मचाया था. नक्सलियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 15 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. सभी गाड़ियां सड़क निर्माण के काम में लगी हुई थी. सड़क निर्माण में लगी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था.

चेरीकंटी गांव के पास तीन गाड़ियों को लगाई आग

नक्सलियों ने चेरीकंटी गांव के पास तीन गाड़ियों में आग लगा दी. आग लगाने से पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण को रोकने के लिए मजदूरों और वाहन चालकों को बंधक बनाया. उसके बाद तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वाहन में आग लगाने के बाद वाहन चालक और कार्य में लगे कर्मियों को नक्सलियों ने चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया.

नक्सलियों के तांडव की दूसरी घटना

जिले से लगे महाराष्ट्र में भी नक्सलियों ने आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 10 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. इन वाहनों में 9 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और एक ग्रेडर है. इस बात की जानकारी लगी है कि घटना को अंजाम देने के दौरान भारी संख्या में नक्सली मौजूद थे. घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.