ETV Bharat / state

नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया पुलिस का विरोध

पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार ने पुलिस के खिलाफ बैनर और पोस्टर के माध्यम से कई गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस बल साप्ताहिक बाजार को बंद करवा रहे हैं.

बैनर के जरिए जताया विरोध
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 12:26 PM IST

बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पामेड़ गांव में बैनर और पोस्टर लगाये हैं. बैनर में पुलिस पर साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों और ग्रामीणों से दुर्व्यवार करने और गांव वालों को जेल में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पढ़े:विशेष सचिव ने किया वार्डों का निरीक्षण, सफाई कर्मियों के नदारद रहने पर भड़की

आरोप है कि पुलिस गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद करवा रही है. पुलिस बल व्यापारियों को बाजार में नहीं आने की भी धमकी दे रहे हैं. बैनर में थाना प्रभारी पर लगे आरोपों का भी उलेख है.

बीजापुर: धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पामेड़ गांव में बैनर और पोस्टर लगाये हैं. बैनर में पुलिस पर साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों और ग्रामीणों से दुर्व्यवार करने और गांव वालों को जेल में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पढ़े:विशेष सचिव ने किया वार्डों का निरीक्षण, सफाई कर्मियों के नदारद रहने पर भड़की

आरोप है कि पुलिस गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद करवा रही है. पुलिस बल व्यापारियों को बाजार में नहीं आने की भी धमकी दे रहे हैं. बैनर में थाना प्रभारी पर लगे आरोपों का भी उलेख है.

Intro:बीजापुर- धुर प्रभावित नक्सल गढ़ एरिया में ,पामेड़ एरिया कमेटी जनताना सरकार माओवादियों ने जिले के पामेड़ गांव में पुलिस पर आरोपो के बैनर व पोष्ट फेके गये ।
Body:माओवादियों द्वारा लगाया गया बेनर में पुलिस पर आरोप लगाया कि साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों और ग्रामीणों से दुर्व्यवार करते है गांव वालों को थाना में ठूस देते है।
Conclusion:जो गांव में साप्ताहिक बाजार लगता है जिसके चलते गांव के आदिवासियों को रोजमर्रा की चीजें मिलती है उस साप्ताहिक बाजारो को बंद करवा रहे है ।बाजार में नही आने के लिए व्यपारियो को भी धमकी दे रहे है पुलिस बल वही थाना प्रभरी पर भी आरोप भी फेके बेनर व फरचे में उलेख है।वही जिला बल रोज की तरह चर्चिग जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.