बीजापुर: भैरमगढ़ मुख्यालय जनपद कार्यालय के सामने नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. जिसमें 26 अप्रैल को भारत बंद का आवाहन किया गया है. नक्सलियों ने प्रधानमंत्री को पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने का आरोप लगाया है.
पीएम पर साधा निशाना
नक्सली इन दिनों TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैम्पेन) मना रहे हैं. इस दौरान नक्सली काफी आक्रमक होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में नक्सलियों ने भैरमगढ़ नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के पास बैनर पोस्टर बांधकर 26 अप्रैल को भारत बंद का आवाहन किया है. दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो के फेंके गए पर्चे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौतम अडानी और अंबानी के हाथों देश को बेचने का आरोप भी लगाया गया है.
कृषि कानूनों का कर रहे विरोध
नक्सली नए कृषि कानून को लागू करने का भी विरोध कर रहे हैं. नक्सलियों ने पर्चे में धोती और डंडे के साथ आदिवासियों को भी दिखाया है. हालांकि पुलिस ने मौके से बैनर और पोस्टर बरामद कर लिया है. भैरमगढ़ पूर्व वन मंत्री और विधायक महेश गागड़ा का गृह ग्राम है. ऐसे मुख्यालय में नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
TCOC: नक्सलियों का वो खतरनाक प्लान, जिसकी तोड़ में लगे हैं जवान
TCOC में क्या करते हैं नक्सली ?
- TCOC टैक्टिकल काउंटर ऑफ ऑफेंसिव कैंपेन के तहत आमतौर पर पतझड़ के बाद नए लड़ाकों को नक्सली अपने संगठन से जोड़ते हैं.
- नक्सली नए लड़ाकों को सिखाते हैं कि सही समय पर हमला कैसे करना है ? रियल टाइम प्रैक्टिस और एंबुश में कैसे जवानों को फंसा कर मारा जाए ?
- इसके अलावा ट्रेनिंग में ये भी बताया जाता है कि गोलीबारी के बीच में कैसे शहीद हुए जवानों के हथियार लूटने हैं.
- इसी अवधि में नक्सली अपने संगठन का विस्तार करते हैं.
- नए सदस्यों को पुलिस पर आक्रमण, हथियार प्रशिक्षण अन्य शस्त्र कला और गुरिल्ला वार युद्ध कला में प्रशिक्षित करते हैं.
- व्यापारियों, ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से वसूली कर साल भर का फंड इकट्ठा करते हैं.
- बाकी 7 माह नक्सली मौका मिलने या पुलिस की रेकी कर किसी चूक का इंतजार कर छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देते हैं.