बीजापुरः जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने पातरपारा और बोदली के जंगल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली बोदा उर्फ बोड्डा पूनेम मिलिशिया सदस्य है. वह बोदली का रहने वाला है. भैरमगढ़ थाना पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली 7 मार्च 2016 को फुण्डरी शिव मंदिर के पास पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट करने की घटना में शामिल था. घटना में 1 जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.
आईपीएल के दौरान धमतरी में ऑनलाइन सट्टेबाजी, 1 आरोपी गिरफ्तार
जेल भेजा गया नक्सली
गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 1 स्थाई वारंट लंबित है. गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ थाना नेलसनार में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया. नक्सली को जेल भेज दिया गया है. पुलिस भी लगातार सर्चिंग कर रही है. माओवादियों के धरपकड़ करने का अभियान जारी है.
दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, सीआरपीएफ ने 2 IED किए बरामद
सुकमा में 3 नक्सली गिरफ्तार
नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत सुकमा पुलिस (Sukma Police) को भी शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने तीन नक्सलियो को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी हड़मा कुकानार थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. वहीं दोरनापाल थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ट्रक वाहनों को रोककर उसमें तीर बम व पत्थर से हमला करने की घटना में अन्य दो नक्सली भी शामिल थे. सभी को जेल भेज दिया गया है.