बीजापर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना कुटरू से डीआरजी और जिला बल की टीम मिनगाचल नदी के किनारे दरभा, तेलीपेंट की ओर निकली थी. सर्चिंग के दौरान दरभा के जंगलों में सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.
मौके से 1 एसबीएमएल राइफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. मारे गए नक्सली की शिनाख्त जन मिलिशिया सदस्य संतोष पोडियम के रूप में हुई है. जिसपर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मारा गया नक्सली थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया और रेंजर रथराम पटेल की हत्या में शामिल था. संतोष थाना कुटरू और जांगला में हुई कई बड़ी वारदातों में शामिल था.
पढ़ें-बीजापुर में बनी नक्सलियों के खिलाफ रणनीति, के विजय कुमार ने बढ़ाया जवानों का हौसला
बुधवार को ही आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार बीजापुर पहुंचे थे. उन्होंने CRPF, कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने नक्सल मुद्दों पर विशेष चर्चा की और जवानों की हौसला अफजाई की थी.
सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही सफलता
बस्तर रेंज में चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. दो दिन पहले ही बीजापुर से मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम कोरसा दसरू नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया गया था. नक्सली पर सरकार की ओर से 5 लाख का इनाम घोषित था. 20 नवंबर को बीजापुर के ही गोरना मनकेली में सड़क निर्माण के दौरान बीडीएस की टीम ने 2 IED बरामद किया था. सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया था.