बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की एक संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी. मिरतूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोरोवाडा और तिमेनार गांवों के बीच जंगल में सुबह करीब 10 बजे मुठभेड़ हुई है.naxalite killed in encounter with police
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि ''यह घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार के जंगल में हुई है. जिसमें एक नक्सली मारा गया है. मुठभेड़ थम गई है. घटनास्थल से नक्सली का शव बरामद किया गया है". मौके पर सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एक नग पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, विस्फोटक, पिट्ठू बैग और नक्सल साहित्य बरामद किया.
बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव का बयान: बीजापुर एसपी आंजनेय वैष्णव ने बताया कि" मारा गया नक्सली रंजू मड़काम है. जो भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलीजेंस कमांडर सोनू की टीम का सदस्य है. मारे गए नक्सली का पद क्या था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है"
Raipur news कलिंगा यूनिवर्सिटी में बलवा, सीनियर के साथ वॉशरूम में टकराने के बाद विवाद
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ पर क्या कहा: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि ''मिरतूर क्षेत्र में माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. जब गश्ती दल पेरोवाड़ा और तिमेनार गांवों के पास जंगल से आगे बढ़ रहा था, तब मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव मिला है"