बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने अपनी रणनीति बदल दी है. पहले पुलिस ( Bijapur police station) को तीन तरफ से एम्बुस बना कर पुलिस बस को फंसा कर फायरिंग करती थी. जवानों को नुकसान पहुंचार हथियार भी लूटा करते थे. लेकिन अब पुलिस की लगातार सर्चिंग के कारण नक्सली अब आईईडी बम से निशाना बना रहे हैं. आज इस प्रकार का एक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत गिलगिच्चा नाला के पास 04 किलोग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच कर बम बरामद किया और बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर निष्क्रिय किया (Police deactivates IED in Bijapur)गया.
बताया जा रहा है कि आईई़डी को थाना मोदकपाल एवं सीआरपीएफ 170 कोंगुपल्ली कैम्प ने एरिया डाॅमिनेशन एवं डिमाईनिंग कार्यवाही के दौरान बरामद किया नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से सड़क किनारे पगडण्डी में आईईडी लगाई थी. यह आईईडी पुलिस की सक्रियता और सूचना से के कारण निष्क्रिय की (Naxalite intentions failed in bijapur)गई.
ये भी पढ़ें -बीजापुर के पामेड़ में IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद
आपको बता दें कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में कल भी माओवादियों ने प्रेशर आईईडी का उपयोग किया था. ब्लास्ट से सीआरपीएफ 196 के जवान शहीद हुए. पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम से लगे चिंतावगु नदी के पास ब्लास्ट हुआ था. बुधवार को सीआरपीएफ 196 के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. यह घटना कैंप के 1 किमी के दायरे में हुई है. सीआरपीएफ 196 के शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह था.जो जिला रोहतक हरियाणा का निवासी था.