बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. मुरदण्डा कैम्प के समीप जवानों ने मोटर साइकिल में विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सहयोगी का नाम देवा नूपो है. जो चिलकापल्ली का निवासी है. गिरफ्तार नक्सली के पास कार्डेक्स वायर, जिलेटिन बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में सहयोगी ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपी नक्सली सहयोगी के खिलाफ आवापल्ली थाने में केस दर्ज कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया.
बीजापुर में नक्सली सहयोगी गिरफ्तार: सोमवार को भी नक्सली विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा जवानों ने दो नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया था. बासागुड़ा थाने की पुलिस और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डाॅमिनेशन पर पुतकेल, पोलमपल्ली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने पुतकेल व तिम्मापुर के जंगल में 2 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया. दोनों नक्सली समर्थक पिता पुत्र थे.
बीजापुर में दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार
कौन थे आरोपी : गिरफ्तार नक्सली समर्थक एरोला संतोष उम्र 35 वर्ष और दूसरा एरोला मल्लैया उम्र 55 वर्ष दोनों तिमापुर गांव के निवासी हैं. इन दोनों नक्सली समर्थकों के पास रखे थैला से इलेक्ट्रिक वायर, 07 नग जेलेटीन, 04 नग कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया. जो पूछताछ पर उसूर एलओएस कमाण्डर गंगाधर का होना बताए. ये इन विस्फोटक सामग्री को उन्हें पहुंचाने जा रहे थे. मामले में पूछताछ जारी है. पकड़े गए माओवादी सहयोगियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया.
क्या हुई कार्रवाई : पकड़े गए सहयोगियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है. बरसात में भी पुलिस लगातार सर्चिंग के कारण नक्सली विफल होते नजर आ रहे हैं. अधिकांश देखा गया है कि बरसात में नदी के दूसरी तरफ पुलिस पार्टी नहीं जाती थी. जिसका फायदा नक्सलियों को मिलता था.लेकिन इस बार पुलिस ने नदी पार करके ऑपरेशन चलाया है.