बीजापुर: एरिया डोमिनेशन के दौरान टेकमेटला और लिंगापुर के जंगल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं नक्सली के पास से नक्सल सामग्री भी बरामद हुए हैं.
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नक्सली गटपल्ली पापैया जनमिलिशिया का सदस्य था. पुलिस ने इनके पास से 10 किलोग्राम डायरेक्सनल पाइप माईंस, 200 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, तिरपाल, बर्तन, रस्सी, छाता, खुरपी बरामद किया है.
फिलहाल पुलिस ने उसूर थाने में कार्रवाई के बाद गिरफ्तार नक्सली को रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है.