ETV Bharat / state

Naxal murdered ex salesman: दिनदहाड़े माओवादियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की, पुलिस जांच में जुटी - धान उपार्जन केंद्र में माओवादियों का हमला

बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के उसूर धान उपार्जन केंद्र में शुक्रवार को माओवादियों ने पूर्व सेल्समैन के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Naxal murdered ex salesman
नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:48 PM IST

बीजापुर: बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि "शुक्रवार को राममूर्ति गटपल्ली उसूर धान उपार्जन केन्द्र में सुबह पहुंचे थे. करीब 10 बजे सादी वेशभूषा में आए माओवादियों ने भरी भीड़ में राममूर्ति की पहले पिटाई की. फिर टंगिया और चाकू से राममूर्ति के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया. जिससे राममूर्ति की मौत हो गई. माओवादी जंगल के रास्ते ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे थे."

हमला कर आरोपी वहां से भाग निकले: शुक्रवार की सुबह राममूर्ति धान बेचने के लिए उसूर के धान खरीदी केंद्र पहुंचा था. धान खरीदी केंद्र में राममूर्ति धान की बोरियों का नाप तौल करा रहा था. तभी माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक राममूर्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं हमला करने के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

धान केंद्र में मचा हड़कंप: इस घटना के बाद धान केंद्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि "हमलावर कौन थे. इस बात का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस हत्या का कारण भी अभी तक साफ नहीं हो सका है. मृतक धान केंद्र क्या करने आया था यह भी अभी जांच का विषय है."

परिजनों से पूछताछ की जाएगी: पुलिस ने बताया कि '' शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है.आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही धान केंद्र आ पहुंचे थे. फिलहाल स्थिति को देखने के बाद ही परिजनों से पूछताछ की जाएगी.''

यह भी पढ़ें: bijapur news update बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 25 किलो का आईईडी बरामद

बीजापुर में मिला था 25 किलो का आईईडी: बीजापुर में नक्सली लगातार सक्रिय हैं और लोगों में दहशत बनाने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर 25 किलो का बेहद शक्तिशाली आईईडी मिला था. जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

बीजापुर: बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि "शुक्रवार को राममूर्ति गटपल्ली उसूर धान उपार्जन केन्द्र में सुबह पहुंचे थे. करीब 10 बजे सादी वेशभूषा में आए माओवादियों ने भरी भीड़ में राममूर्ति की पहले पिटाई की. फिर टंगिया और चाकू से राममूर्ति के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया. जिससे राममूर्ति की मौत हो गई. माओवादी जंगल के रास्ते ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे थे."

हमला कर आरोपी वहां से भाग निकले: शुक्रवार की सुबह राममूर्ति धान बेचने के लिए उसूर के धान खरीदी केंद्र पहुंचा था. धान खरीदी केंद्र में राममूर्ति धान की बोरियों का नाप तौल करा रहा था. तभी माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक राममूर्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं हमला करने के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

धान केंद्र में मचा हड़कंप: इस घटना के बाद धान केंद्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि "हमलावर कौन थे. इस बात का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस हत्या का कारण भी अभी तक साफ नहीं हो सका है. मृतक धान केंद्र क्या करने आया था यह भी अभी जांच का विषय है."

परिजनों से पूछताछ की जाएगी: पुलिस ने बताया कि '' शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है.आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों को घटना की जानकारी लगते ही धान केंद्र आ पहुंचे थे. फिलहाल स्थिति को देखने के बाद ही परिजनों से पूछताछ की जाएगी.''

यह भी पढ़ें: bijapur news update बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, 25 किलो का आईईडी बरामद

बीजापुर में मिला था 25 किलो का आईईडी: बीजापुर में नक्सली लगातार सक्रिय हैं और लोगों में दहशत बनाने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर 25 किलो का बेहद शक्तिशाली आईईडी मिला था. जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज कर दिया था. नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.