बीजापुर : दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना उर्फ रावला श्रीनिवास की मौत की पुष्टि हो गई है. नक्सलियों के लीडर विकल्प ने खुद ये जानकारी पत्रकारों को दी है. ETV भारत ने रमन्ना की मौत की खबर सबसे पहले दिखाई थी.
ऑडियो के जरिए ये जानकारी नक्सल लीडर विकल्प ने दी है. जिसमें उसने गंभीर बीमारी के बाद रमन्ना की 7 दिसंबर को रात 10 बजे तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर किसी अज्ञात स्थान पर मौत होने की जानकारी दी है.
ETV भारत ने पहले दिखाई थी खबर
नक्सल कमांडर रमन्ना की मौत पर सस्पेंस बना हुआ था. पुलिस और खुफिया एजेंसियों के पास ये सूचना थी कि तेलंगाना से सटे बीजापुर जिले के जंगल में रमन्ना का अंतिम संस्कार किया गया है, लेकिन नक्सली इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे. ETV भारत ने सूत्रों के हवाले से नक्सल कमांडर रमन्ना का हार्ट फेल होने से मौत की खबर सबसे पहले दिखाई थी, जिस पर नक्सली लीडर विकल्प ने मुहर भी लगा दी है.
पढ़ें: नक्सल लीडर रमन्ना की मौत: सूत्र
बड़ी वारदातों मे था शामिल
रमन्ना अप्रैल 2010 में हुई अब तक की सबसे बड़ी नक्सल वारदात ताड़मेटला कांड का मास्टरमाइंड था. इसी घटना ने देश का ध्यान बस्तर की नक्सल समस्या की ओर खींचा था. घटना में ताड़मेटला में CRPF के 76 जवान मारे गए थे.
पढ़ें: नक्सली रमन्ना की मौत पर अब भी सस्पेंस, जल्द हो सकती है पुष्टि : पी सुंदरराज
रमन्ना की बीमारी से मौत की खबर के बाद बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस इसकी पुष्टि के लिए परेशान दिख रही थी और नक्सली इसकी पुष्टि भी नहीं कर रहे थे, लेकिन आज खुद नक्सली नेता विकल्प ने फोन पर पत्रकारों को रमन्ना की मौत की जानकारी दी है.
ऐसा रहा रमन्ना इतिहास
तेलंगाना के वारंगल जिले के रमन्ना उर्फ रावुलू श्रीनिवास ने 15 साल की उम्र में हथियार उठा लिया था. तभी से वह दक्षिण बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के बीच के जंगलों में सक्रिय रहा. 6 अप्रैल 2010 को सुकमा जिले के ताड़मेटला में उसने सीआरपीएफ की एक कंपनी पर हमला किया, जिसमें 76 जवान शहीद हो गए थे. 2005 से अब तक उस इलाके में हुई लगभग सभी बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड उसे माना जाता रहा है. आंध्र, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य सरकारों ने उस पर कुल ढाई करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा था.
पुलिस के पास नहीं थी तस्वीर
पुलिस के पास रमन्ना की कोई नई तस्वीर नहीं थी. रमन्ना की मौत की खबरों के बाद रमन्ना की वही तस्वीर सामने आई जो बेदह पुरानी है. रमन्ना पर घोषित इनाम के साथ पुलिस इसी तस्वीर का इश्तेहार जारी किया करती थी. रमन्ना की मौत से पुलिस को काफी राहत मिली है.
NOTE: ETV भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.