बीजापुर: जिले के टेकेमेटला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई है. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है.
- https://twitter.com/ANI/status/1182627619210022913
उसूर थाना इलाके से आज सुबह, एफ 229 बीएन सीआरपीएफ (उसूर) और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन पर गांव टेकेमेटला की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्चिंग के दौरान जंगल से एक नक्सली का शव, एक भरमार समेत नक्सल सामग्री बरामद की.
शव को थाने लाने की तैयारी
फिलहाल पुलिस पार्टी द्वारा नक्सली के शव को थाने लाया जा रहा है. इससे पहले दंतेवाड़ा के तुमकपाल में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक जवान शहीद हुआ था. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.