बीजापुर: विधायक विक्रम शाह मंडावी तीन दिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुंचे हैं. दौरे के पहले दिन मंडावी ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे थे. ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान मंडावी उनकी समस्यों के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. मंडावी भद्रकाली ग्राम पंचायत में मां भद्रकाली के दर्शन भी पहुंचे थे.
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भद्रकाली गांव को पर्यटक केंद्र बनाने के लिए माता भद्रकाली मंदिर के चारों ओर रिटर्निंग वॉल का भूमि पूजन किया. विधायक ने मंदिर में ज्योति कलश सेट, सामुदायिक भवन, कला मंच और श्रद्धालुओं के लिए भोजन सेट के निर्माण की स्वीकृति दी.
नई सड़क निर्माण का भूमि पूजन
भद्रकाली मंदिर के दौरे के बाद विक्रम शाह मंडावी चंदुर, अटकु, पल्ली, कुत्तुर में एक-एक पानी टैंकर की सौगात दी. ग्राम पंचायतों को पानी टैंकरों की सौगात देने से गांव वालों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में मदद मिलेगी. विधायक ने अटकुपल्ली ग्राम पंचायत में करीब 15 लाख रुपए से बने नए पंचायत भवन का लोकार्पण किया. नरोना पल्ली से रामपेटा तक 2 किलोमीटर नई सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया.
पढ़ें: बीजापुर: विधायक विक्रम शाह ने की चेक डैम बनाने की घोषणा
ये लोग रहे उपस्थित
मंडावी की दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़िया, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा बसंत ताटी, जनपद अध्यक्ष निर्मला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.