बीजापुर: बीजापुर विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से रायपुर में मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई.
इस दौरान बीजापुर नगर पालिका के कई वार्डों में करीब सात किलोमीटर सड़क का बीटी कराने के लिए स्वीकृति दी गई और शहर के कई जगहों के सड़को के निर्माण के लिए चर्चा की गई है. साथ ही इस दौरान विक्रम शाह मंडावी ने नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की.
बीटी सड़क निर्माण के लिए मंत्री ने दी स्वीकृति
पिछले कई दिनों से बीजापुर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर और पालिका के पार्षदगण की ओर से नगर के वार्डों के मुख्य सड़कों का बीटी कराने के लिए लगातार मांग किया जा रहा था. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नगर के सड़कों का बीटी कराने की मांग नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष रखा. जिसकी स्वीकृति मंत्री शिव डहरिया ने दी है.
पढ़ें - पैदल चल रहे ओडिशा के प्रवासी मजदूरों के लिए विधायक ने किया वाहन का इंतजाम
नगर पालिका परिषद बीजापुर के सड़कों का बीटी सड़क बनाने की स्वीकृति मिलने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदगणों ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया और बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम शाह मंडावी का आभार व्यक्त किया है. विधायक विक्रम मंडावी ने मंत्री शिव डहरिया से क्षेत्र के अन्य समस्यों के बारे में भी चर्चा की.