बीजापुर: बीजेपी की किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने ढकोसला बताया है. नीना रावतिया ने कहा की भाजपा का किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन महज एक दिखावा है. बीजेपी का धरना प्रदर्शन फ्लॉप शो की तरह था.
पढे़ं-सूरजपुर: गणतंत्र दिवस परेड के लिए यशोदा राजवाड़े और विशाल कुमार का हुआ चयन
नीना रावतिया ने कहा कि धरना प्रदर्शन में किसानों के नाम पर किसानों के हितों से ज्यादा महेश गागड़ा अपने कार्यकर्ताओं से अपना खुद का महिमा मंडन कराने में लगे रहे थे. उन्होंने कहा कि गागड़ा लगातार झूठ और जुमलों को भोले भाले ग्रामीणों के बीच बताते रहते हैं. जबकि सच्चाई ये है की प्रदेश की भूपेश सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा के साथ साथ हर वर्ग खुशहाल है. कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता की ओर से महेश गागड़ा से ये जानना और पूछना चाहती है कि क्या वे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के विरोध में लाये गये कृषि कानूनों का समर्थन करते हैं या नहीं ?
मीडिया में बने रहना चाहते हैं गागड़ा
नीना रावतिया ने महेश गागड़ा पर हमला करते हुए कहा कि वे अपनी हार को अब तक पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के खिलाफ अनर्गल बातें कर मीडिया में बने रहना चाहते हैं. नीना रावतिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है. अब क्षेत्र की जनता भाजपा और महेश गागड़ा के झूठ और जुमलों में फंसने वाली नहीं है.