ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बाढ़ प्रभावित इलाकों का ले रहे जायजा, लोगों को बांट रहे राहत सामग्री

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 3:38 PM IST

बीजापुर में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते 5 दिनों से पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा बीजापुर के दौरे पर हैं. यहां वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को राहत सामान भी बांट रहे हैं.

bijapur mahesh gagda news
बीजापुर में महेश गागड़ा ने बांटी राहत सामग्री

बीजापुर: जिले में बीते 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कहर से बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात हैं. अदरूनी इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को मदद करने के लिए अब नेता-मंत्री आगे आ रहे हैं.

बीजापुर में महेश गागड़ा ने बांटी राहत सामग्री

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायाजा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री भी बांटी और वहां मौजूद लोगों को भरपूर मदद देने का आश्वासन भी दिया. महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार राहत राशि पहुंचाने में देरी कर रही है, जबकि सभी बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राशि दी जानी चाहिए.

bijapur mahesh gagda news
बीजापुर में महेश गागड़ा ने बांटी राहत सामग्री

5 दिनों से बीजापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री गागड़ा बीजापुर इलाके में चारों ब्लॉक के राहत शिविर और बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं. करीब 5 दिनों से जिला मुख्यालय का दौरा कर रहे पूर्व मंत्री लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित चेरपाल, कोटेर, मोदकपाल, गोरेला और पेद्दाकोड़ेपाल सहित कई गांव में जाकर राहत सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को कपड़े, राशन सामान, छाता और कंबल सहित कई सामान बांटे गए.

पढ़ें- बीजापुर में कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मदद का दिया भरोसा

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, बीजापुर के पूर्व पार्षद घासीराम, युवा नेता बिलास खान समेत कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.

बीजापुर: जिले में बीते 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कहर से बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात हैं. अदरूनी इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को मदद करने के लिए अब नेता-मंत्री आगे आ रहे हैं.

बीजापुर में महेश गागड़ा ने बांटी राहत सामग्री

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने बीजापुर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायाजा लिया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री भी बांटी और वहां मौजूद लोगों को भरपूर मदद देने का आश्वासन भी दिया. महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार राहत राशि पहुंचाने में देरी कर रही है, जबकि सभी बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राशि दी जानी चाहिए.

bijapur mahesh gagda news
बीजापुर में महेश गागड़ा ने बांटी राहत सामग्री

5 दिनों से बीजापुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री गागड़ा बीजापुर इलाके में चारों ब्लॉक के राहत शिविर और बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं. करीब 5 दिनों से जिला मुख्यालय का दौरा कर रहे पूर्व मंत्री लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित चेरपाल, कोटेर, मोदकपाल, गोरेला और पेद्दाकोड़ेपाल सहित कई गांव में जाकर राहत सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को कपड़े, राशन सामान, छाता और कंबल सहित कई सामान बांटे गए.

पढ़ें- बीजापुर में कलेक्टर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मदद का दिया भरोसा

पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, बीजापुर के पूर्व पार्षद घासीराम, युवा नेता बिलास खान समेत कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.

Last Updated : Aug 23, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.