ETV Bharat / state

हारे भाजपा विधायक की कांग्रेस को चेतावनी, कहा- संभल कर रहें, छत्तीसगढ़ में अब हमारी सरकार - महेश गागड़ा का कांग्रेस पर आरोप

भाजपा के एक नेता ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने कहा कि अब हर मामले का हिसाब किया जाएगा. Bijapur News

Mahesh Gagda accused Bijapur administration
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 12:21 PM IST

महेश गागड़ा का कांग्रेस पर आरोप

बीजापुर: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला प्रशासन पर एक बार फिर बड़े आरोप लगाए हैं.भाजपा नेता महेश गागड़ा ने बयान जारी करते हुए जिला पंचायत सीईओ पर बड़ा आरोप लगाया है. गागड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ने करोड़ों की हेराफेरी की.

महेश गागड़ा का कांग्रेस पर आरोप: महेश गागड़ा ने कहा है कि ग्राम पंचायतों की डीएससी अपने पास रखकर 15 वें वित्त योजना की राशि में बड़े स्तर पर सेंधमारी की गयी है. चुनाव से पहले कांग्रेस को फायदा पहुंचाने ग्राम पंचायतों के खातों से करोड़ों की राशि निकाली गई. मनरेगा में मुरूम कार्य और पंचायतों की राशि में बड़ा हेर-फेर करने का आरोप भी गागड़ा ने लगाया.

महेश गागड़ा की कांग्रेस को चेतावनी: पूर्वमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि भाजपा की सरकार आ गई है, अब पाई-पाई की जांच होगी. ग्राम पंचायतों के खातों में डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की सरकार से मांग की जायेगी.

गागड़ा के आरोपों को कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने हल्के में लिया. उन्होंने कहा कि "चुनाव में हार के बाद गागड़ा जी को अपनी हार का बहाना नहीं मिल रहा है. इसलिए वे अपने बचाव के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं."

विक्रम सिंह मंडावी से हारे महेश गागड़ा: बीजापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी और बीजेपी से महेश गागड़ा के बीच चुनाव हुआ. जिसमें विक्रम शाह मंडावी ने महेश गागड़ा को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

रमन सिंह स्पीकर, राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
Vijay Diwas 2023 छत्तीसगढ़ के नेताओं ने दी विजय दिवस की शुभकामनाएं

महेश गागड़ा का कांग्रेस पर आरोप

बीजापुर: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला प्रशासन पर एक बार फिर बड़े आरोप लगाए हैं.भाजपा नेता महेश गागड़ा ने बयान जारी करते हुए जिला पंचायत सीईओ पर बड़ा आरोप लगाया है. गागड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ने करोड़ों की हेराफेरी की.

महेश गागड़ा का कांग्रेस पर आरोप: महेश गागड़ा ने कहा है कि ग्राम पंचायतों की डीएससी अपने पास रखकर 15 वें वित्त योजना की राशि में बड़े स्तर पर सेंधमारी की गयी है. चुनाव से पहले कांग्रेस को फायदा पहुंचाने ग्राम पंचायतों के खातों से करोड़ों की राशि निकाली गई. मनरेगा में मुरूम कार्य और पंचायतों की राशि में बड़ा हेर-फेर करने का आरोप भी गागड़ा ने लगाया.

महेश गागड़ा की कांग्रेस को चेतावनी: पूर्वमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दो टूक कह दिया है कि भाजपा की सरकार आ गई है, अब पाई-पाई की जांच होगी. ग्राम पंचायतों के खातों में डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की सरकार से मांग की जायेगी.

गागड़ा के आरोपों को कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने हल्के में लिया. उन्होंने कहा कि "चुनाव में हार के बाद गागड़ा जी को अपनी हार का बहाना नहीं मिल रहा है. इसलिए वे अपने बचाव के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं."

विक्रम सिंह मंडावी से हारे महेश गागड़ा: बीजापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शाह मंडावी और बीजेपी से महेश गागड़ा के बीच चुनाव हुआ. जिसमें विक्रम शाह मंडावी ने महेश गागड़ा को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

रमन सिंह स्पीकर, राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
Vijay Diwas 2023 छत्तीसगढ़ के नेताओं ने दी विजय दिवस की शुभकामनाएं
Last Updated : Dec 16, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.