बीजापुर: जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति है. जिले के कई नदी, नालों में तेज बहाव के कारण जन-धन की हानि हुई है.
जिले के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर चार ब्लॉक में से भोपालपटनम ब्लॉक में 70 और भैरमगढ़ में 74 कुल 144 लोग प्रभावित हुए हैं. तेज बहाव के चलते नदी पार करते समय बीजापुर ब्लॉक में 1, भोपालपटनम ब्लॉक में 3 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसी तरह बीजापुर में 3, भैरमगढ़ में 4 पशुओं की मौत हुई है.
इस बारिश में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बीजापुर ब्लॉक में 24, भोपालपटनम ब्लॉक में 4 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 19 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कुल 7 की हुई मौत
1 अगस्त को कॉन्ड्रोजी गांव की महिला पालो कड़ती पति जोगो की नाला में बहकर डूबने से मौत
2 अगस्त को मट्टीमरका गांव में तालाब के फूटने से मढे रमैया पिता कारे की मौत
3 अगस्त को अलग-अलग स्थान पर 3 की मौत हुई.
3 अगस्त को ही तालाब में डूबने से कटौली गांव की बुधनी लेकाम पति सुखराम की मौत, भोपालपटनम के इंद्रावती नदी में बहकर डूबने से मढे कृष्णा पिता निलैया की मौत.
5 अगस्त को मंगनार गांव के नहर में सोमारी बेडता पति चैतराम की मौत.
पढ़ें- जानें जगदलपुर में बारिश रुकने के बाद के हालात, 3 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा परिवार हुए बेघर
6 अगस्त को मुत्तापुर निवासी सोनला बुच्चा राव पिता इसतारी की चिंताबागु में बहकर डूबने से मौत.