ETV Bharat / state

बीजापुर में 10 दिनों की बारिश ने मचाई तबाही, 7 लोगों की हुई मौत

जिले में पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश ने 7 लोगों की जान ले चुकी है. वहीं कई परिवार बेघर हो चुके हैं.

7 लोगों की हुई मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 1:56 PM IST

बीजापुर: जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति है. जिले के कई नदी, नालों में तेज बहाव के कारण जन-धन की हानि हुई है.

बीजापुर में 10 दिनों की बारिश ने मचाई तबाही, 7 लोगों की हुई मौत

जिले के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर चार ब्लॉक में से भोपालपटनम ब्लॉक में 70 और भैरमगढ़ में 74 कुल 144 लोग प्रभावित हुए हैं. तेज बहाव के चलते नदी पार करते समय बीजापुर ब्लॉक में 1, भोपालपटनम ब्लॉक में 3 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसी तरह बीजापुर में 3, भैरमगढ़ में 4 पशुओं की मौत हुई है.

इस बारिश में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बीजापुर ब्लॉक में 24, भोपालपटनम ब्लॉक में 4 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 19 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कुल 7 की हुई मौत
1 अगस्त को कॉन्ड्रोजी गांव की महिला पालो कड़ती पति जोगो की नाला में बहकर डूबने से मौत
2 अगस्त को मट्टीमरका गांव में तालाब के फूटने से मढे रमैया पिता कारे की मौत
3 अगस्त को अलग-अलग स्थान पर 3 की मौत हुई.
3 अगस्त को ही तालाब में डूबने से कटौली गांव की बुधनी लेकाम पति सुखराम की मौत, भोपालपटनम के इंद्रावती नदी में बहकर डूबने से मढे कृष्णा पिता निलैया की मौत.
5 अगस्त को मंगनार गांव के नहर में सोमारी बेडता पति चैतराम की मौत.

पढ़ें- जानें जगदलपुर में बारिश रुकने के बाद के हालात, 3 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा परिवार हुए बेघर
6 अगस्त को मुत्तापुर निवासी सोनला बुच्चा राव पिता इसतारी की चिंताबागु में बहकर डूबने से मौत.

बीजापुर: जिले में पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे पूरे इलाके में बाढ़ की स्थिति है. जिले के कई नदी, नालों में तेज बहाव के कारण जन-धन की हानि हुई है.

बीजापुर में 10 दिनों की बारिश ने मचाई तबाही, 7 लोगों की हुई मौत

जिले के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर चार ब्लॉक में से भोपालपटनम ब्लॉक में 70 और भैरमगढ़ में 74 कुल 144 लोग प्रभावित हुए हैं. तेज बहाव के चलते नदी पार करते समय बीजापुर ब्लॉक में 1, भोपालपटनम ब्लॉक में 3 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है. इसी तरह बीजापुर में 3, भैरमगढ़ में 4 पशुओं की मौत हुई है.

इस बारिश में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बीजापुर ब्लॉक में 24, भोपालपटनम ब्लॉक में 4 और भैरमगढ़ ब्लॉक में 19 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कुल 7 की हुई मौत
1 अगस्त को कॉन्ड्रोजी गांव की महिला पालो कड़ती पति जोगो की नाला में बहकर डूबने से मौत
2 अगस्त को मट्टीमरका गांव में तालाब के फूटने से मढे रमैया पिता कारे की मौत
3 अगस्त को अलग-अलग स्थान पर 3 की मौत हुई.
3 अगस्त को ही तालाब में डूबने से कटौली गांव की बुधनी लेकाम पति सुखराम की मौत, भोपालपटनम के इंद्रावती नदी में बहकर डूबने से मढे कृष्णा पिता निलैया की मौत.
5 अगस्त को मंगनार गांव के नहर में सोमारी बेडता पति चैतराम की मौत.

पढ़ें- जानें जगदलपुर में बारिश रुकने के बाद के हालात, 3 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा परिवार हुए बेघर
6 अगस्त को मुत्तापुर निवासी सोनला बुच्चा राव पिता इसतारी की चिंताबागु में बहकर डूबने से मौत.

Intro:बीजापुर जिले में पिछले 10 दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गया है। जिले के कई नदी नालों में बहाव की स्थिति में कुछ ग्रामीण बह गए हैं तो कुछ पशु बह गए तो कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।


Body:जिले के बीजापुर,भैरमगढ़,भोपालपटनम,उसूर चार ब्लॉक में से भोपालपटनम ब्लाक में 70 व भैरमगढ़ ब्लाक में 74 कुल जन संख्या 144 प्रभावित हुए है।वही रेस्क्यू केवल 1 की स्थिति भैरमगढ़ ब्लाक में रहा।
नदी नालों में तेज बहाव के चलते नदी पार करते हुए बीजापुर ब्लॉक में एक भोपालपटनम ब्लॉक में तीन भैरमगढ़ ब्लॉक में तीन कुल सात व्यक्तियों की मौत हुई है इसी के साथ बीजापुर में 3 भैरमगढ़ में 4 कुल 7 पशुओं की मौत हुई है।
इस बारिश में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं बीजापुर ब्लॉक में 24 भोपालपटनम ब्लॉक में 4 भैरमगढ़ ब्लॉक में 19 मखाने क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें से कुछ मकाने पूर्णता क्षतिग्रस्त हैं तो कुछ आधे क्षतिग्रस्त हैं ।



Conclusion:भोपालपटनम ब्लॉक में 70 लोग शिविर में रह रहे हैं तो वहीं भैरमगढ़ ब्लाक में 74 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं कुल 144 लोग शिविर में बाढ़ के चलते रह रहे हैं।
*कुल 7 की हुई मौत*
1 अगस्त के कॉन्ड्रोजी गाँव की महिला पालो कड़ती पति जोगो की नाला में बहकर डूबने से मौत हुई है ।
2 अगस्त के मट्टीमरका गांव में तालाब के फटने से के बहने से मढे रमैया पिता कारे की मौत हुई है ।
3 अगस्त को अलग अलग स्थान 3 की मौत हुई है । मिंगाचल नदी में बहकर डूबने से गंगालूर गांव का लालू हेमला पिता गुट्टा हेमला की मौत हुई है ।वही 3 अगस्त के ही तालाब में डूबने से कटौली गांव की बुधनी लेकाम पति सुखराम की मौत हुई है ।भोपालपटनम के इंद्रावती नदी में बहकर डूबने से मढे कृष्णा पिता निलैया की मौत हुई है ।
5 अगस्त को मंगनार गांव के खेत के नहर में सोमारी बेडता पति चैतराम की मौत हुई है ।
6 अगस्त को मुत्तापुर निवासी सोनला बुच्चा राव पिता इसतारी की चिंताबागु में बहकर डूबने से मौत हुई है ।
कुल 7 लोगो की मौत हुई है ।
बाढ़ से पीड़ितों को सहायता राशि दी जायेगी।

बाईट - के.डी. कुंजाम (कलेक्टर बीजापुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.