ETV Bharat / state

BSNL के नेटवर्क से थे परेशान, निजी नेटवर्क ने लाई खुशी, अब उससे भी मिला धोखा - bijapur

जिले में मोबाइल उपभोक्ता बढ़ जाने के बाद निजी नेटवर्क की ओर से प्लान में किया गया बदलाव स्थानीयों लिए महंगा साबित हो रहा है.

मोबाइल नेटवर्क.
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:43 AM IST

बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण यहां मोबाइल नेटवर्क के नाम पर मात्र BSNL था. लेकिन, निजी कंपनी ने हाल में यहां अपना नेटवर्क फैलाया और लोगों के जीवन में खुशियां आ गई. BSNL की खस्ता हाल सेवाओं से लोग परेशान थे. निजी नेटवर्क ने उन्हें सस्ते दाम पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिया. अब ये खुशियां भी इन लोगों के जीवन से जाते दिखाई पड़ रही है.

मोबाइल नेटवर्क सर्विस से लोग परेशान.

निजी नेटवर्क ने अब अपने मोबाइल प्लान में बदलाव किए हैं. इससे यहां के लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जिले में दूसरे किसी नेटवर्क की अच्छी पकड़ ने होने से स्थानीय दूसरे नेटवर्क में शिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं.

बीते बीजेपी सरकार ने यहां स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटे. अब जिले में मोबाइल उपभोक्ता बढ़ जाने के बाद निजी नेटवर्कों द्वारा अपने प्लान में बदलाव करना इनके लिए महंगा साबित हो रहा है. बता दें BSNL कंपनी घाटे से जूझ रही है. ऐसे में लोग निजी नेटवर्क की महंगी सेवाएं लेने को मजबूर हैं.

बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण यहां मोबाइल नेटवर्क के नाम पर मात्र BSNL था. लेकिन, निजी कंपनी ने हाल में यहां अपना नेटवर्क फैलाया और लोगों के जीवन में खुशियां आ गई. BSNL की खस्ता हाल सेवाओं से लोग परेशान थे. निजी नेटवर्क ने उन्हें सस्ते दाम पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिया. अब ये खुशियां भी इन लोगों के जीवन से जाते दिखाई पड़ रही है.

मोबाइल नेटवर्क सर्विस से लोग परेशान.

निजी नेटवर्क ने अब अपने मोबाइल प्लान में बदलाव किए हैं. इससे यहां के लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जिले में दूसरे किसी नेटवर्क की अच्छी पकड़ ने होने से स्थानीय दूसरे नेटवर्क में शिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं.

बीते बीजेपी सरकार ने यहां स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटे. अब जिले में मोबाइल उपभोक्ता बढ़ जाने के बाद निजी नेटवर्कों द्वारा अपने प्लान में बदलाव करना इनके लिए महंगा साबित हो रहा है. बता दें BSNL कंपनी घाटे से जूझ रही है. ऐसे में लोग निजी नेटवर्क की महंगी सेवाएं लेने को मजबूर हैं.

Intro:अपडेट
बीजापुर - दूरसंचार सेवाएं बीएसएनएल के नेटवर्क से परेशान ग्रामीणों में खुशी जब हुई जब जिओ नेटवर्क से लोगों का संपर्क बनना शुरू हुआ और इसी नेटवर्क तेजी के चलते इलाके के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन अब धीरे-धीरे यह खुशी इन्हीं जिले के जिलेवासियों समेत जहां पर जिओ का नेटवर्क काम करता है ग्रामीण फिर परेशान होते नजर आ रहे हैं ।Body:निजी कंपनी पहले नीत नई योजना देती है जिससे उपभोक्ताओं को उसका लाभ भी मिलता है लेकिन बीजापुर जिलेवासी इसका लाभ भी बराबर ले नही पाते,चुकी नेटवर्क आना जाना व बात करते करते कट जाना,हालांकि जिओ के उपभोक्ताओं 349 डाटा का प्लान लेकर करीब 70 दिनों तक काम गुजारते थे लेकिन अब एक और से पैसा काटेंगे, जिओ से जिओ तो पैसे नही कटेंगे लेकिन उपभोक्ताओं को अब किसी दूसरी कम्पनी के नेटवर्क पर बात करने पर प्रति मिंट 6 पैसे लगेंगे।Conclusion:बावजूद उपभोक्ता को नाराजगी नही लेकिन केवल रिचार्ज कराते है नेटवर्क के आवाजाही से उसका लाभ नही मिलता इसको लेकर परेशान है।

बाईट नेहा युवती
बाईट यमना युवती(नीला टी शर्ट)
बाईट दीक्षा युवती(ब्लेक टी शर्ट)
बाईट गोविंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.