बीजापुर: जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर उसूर थाना क्षेत्र के लंकापल्ली में आंध्रप्रदेश की ग्रे हाउंड्स और DRG डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के संयुक्त ऑपरेशन में तीन नक्सली मारे गए. घटना 12 जून 2015 की है. नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए थे. मृत नक्सलियों के शव के साथ एक थ्री नाट थ्री और 3 भरमार बंदूक बरामद किए गए थे.
इस मुठभेड़ में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से आई सिविल लिबर्टी कमेटी का कहना है कि ये मुठभेड़ नहीं है. पुलिस इसको मुठभेड़ बता रही है. जबकि पुलिस के जवानों ने सीधे हत्या की है.
टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना से 6 सदस्यों की टीम ने तरला गुड़ा भोपालपटनम होते हुए लंकापल्ली पहुंचकर घटनास्थल और इलाके के ग्रामीणों से बात की. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद टीम ने बताया कि ये मुठभेड़ नहीं है, बल्कि पुलिस ने हत्या की है. इस पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.