बीजापुर: बीजापुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश कारम को प्रदेश युवा कांग्रेस का सचिव बनाया गया है. राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी की सहमति से नियुक्ति की गई है. सचिव बनाए जाने पर कारम ने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया है. कमलेश कारम ने कहा कि उन्हें प्रदेश युवा कांग्रेस में सचिव पद पर नियुक्त कर उनपर जो भरोसा जताया है, उसे वे बखूबी निभाएंगे. कांग्रेस के संगठन को मजबूती प्रदान करने के हर संभव प्रयास करेंगे. कारम को सचिव बनाये जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
पीएल पुनिया के परिवार में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रभारी किए नियुक्त
कोरिया जिले में आगामी दो नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. जिला अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रभारियों को प्रत्येक वार्ड में टीम बनाकर बैठक और संपर्क कार्यक्रम तय करना है. प्रदेश संगठन के निर्देश पर बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव के लिए देवेंद्र तिवारी को प्रभारी बनाया गया है. वहीं कीर्तिवासो को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव के लिए जमुना पांडेय को प्रभारी और पंकज गुप्ता को सह प्रभारी बनाया गया है.