बीजापुर: 9 जनवरी को दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से नक्सली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था. संगठन द्वारा जारी इस प्रेस विज्ञप्ति में बस्तर के कुछ पत्रकारों पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. नक्सलियों ने सुकमा के पत्रकार लीलाधर राठी और बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा पर कॉरपोरेट घरानों से तालुकात रखने और प्रशासन की दलाली करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. नक्सलियों ने जन अदालत में इसका निर्णय लेने की धमकी दी थी.
इससे आक्रोशित पत्रकारों ने गंगालूर में एक रैली निकालकर सभा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीजापुर जिले के भोपालपटनम, आवापल्ली, बासागुड़ा, भैरमगढ़, बीजापुर समेत सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर जिले के पत्रकार शामिल हुए. सभी पत्रकारों ने एक मंच से नक्सलियों की इस करतूत की निंदा की है.
पत्रकार गणेश व लीला के समर्थन में 16 फरवरी को गंगालूर में पत्रकार भरेंगे हुंकार
पत्रकार गणेश मिश्रा ने कहा कि यदि वे कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रहे होते तो वे आज भी किराये के मकान में नहीं रह रहे होते. उन्होंने नक्सलियों से कहा कि बीजापुर के ग्रामीण वे पूछ सकते हैं कि गणेश मिश्रा कैसा इंसान है और किन लोगों के लिए काम करता है. गणेश मिश्रा ने आज तक ग्रामीणों के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. नक्सली चाहे उन्हें गोली मार सकते हैं.
पत्रकारों ने 1 सप्ताह के अंदर नक्सलियों से जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर पत्रकारों ने कहा कि आंदोलन और बढ़ता चला जाएगा. 18 फरवरी को संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकाली जाएगी.