बीजापुर: जिले में कोरोना का विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां के भोपालपट्टनम तहसील के कोंगुपल्ली सीआरपीएफ कैंप में 16 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है. इन बढ़ते आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग टीम के हाथ पांव फूल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CM budget meeting for chhattisgarh budget 2022: धान खरीदी को लेकर बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा
बीजापुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
बीजापुर में पहली और दूसरी लहर के दौरान 71 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था. जिले में कुल 25 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव का इंतजाम कर रहा है. जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसी के साथ ही जनमानस को कोरोना से बचाव के लिए लगातार समझाया जा रहा है. लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने के बारे में बताया जा रहा है. जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को भी टीकाकरण किया जा रहा है. प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार कुल 47 महिला पुरुष अभी कोरोना से संक्रमित हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. राहत की बात है कि तीसरे चरण में अब तक एक भी मौत नहीं हुई
महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर है बीजापुर
बीजापुर महाराष्ट्र और तेलंगाना से सटा है.यहां दीगर राज्य के लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिसकी वजह से यहां कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है. खासतौर पर ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने का खतरा. दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जांच तेजी से की जा रही है. ताकि यहां कोरोना न फैले. इसके लिए चेकपोस्ट भी लगाया गया है.