ETV Bharat / state

बीजापुर: 5 अगस्त को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच शुरू - पुलिस नक्सली मुठभेड़ की जांच

5 अगस्त को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच शुरू हो गई है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को नियुक्त किया है.

police Naxalite encounter
पुलिस नक्सली मुठभेड़ की जांच
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:44 PM IST

बीजापुर: 5 अगस्त 2020 को जिले के बोड़ला, पुसनार, ईशुलनार जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसे लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को नियुक्त किया है. 5 अगस्त को पुलिस अधिकारी के बताए अनुसार जंगल में अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. बीजापुर से पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकली, घटना स्थल से 15 किलोमीटर पहले ग्राम ईशुलनार के मध्य जंगल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

घात लगाए लगभग 30-35 की संख्या में पुरुष और महिला नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. लेकिन नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए. फायरिंग रूकने के बाद घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक अज्ञात महिला नक्सली का शव और कारतूस से भरी बंदूक, सिलिंग, नक्सली वर्दी, दवाईयां समेत अलग-अलग जगहों से 12 बोर जिंदा राउण्ड, जिंदा डेटोनेटर, फ्यूज डेटोनेटर, लोहे का छर्रा, रेडियो, नक्सल साहित्य, एसएलआर, एके-47 और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया था.

पढ़ें- बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत

इस संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी हो तो वह 15 सितंबर 2020 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर, मुख्यालय जिला कार्यालय बीजापुर में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं.

बीजापुर: 5 अगस्त 2020 को जिले के बोड़ला, पुसनार, ईशुलनार जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसे लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर को नियुक्त किया है. 5 अगस्त को पुलिस अधिकारी के बताए अनुसार जंगल में अन्य नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. बीजापुर से पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकली, घटना स्थल से 15 किलोमीटर पहले ग्राम ईशुलनार के मध्य जंगल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

घात लगाए लगभग 30-35 की संख्या में पुरुष और महिला नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. लेकिन नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए. फायरिंग रूकने के बाद घटना स्थल का सर्चिंग करने पर एक अज्ञात महिला नक्सली का शव और कारतूस से भरी बंदूक, सिलिंग, नक्सली वर्दी, दवाईयां समेत अलग-अलग जगहों से 12 बोर जिंदा राउण्ड, जिंदा डेटोनेटर, फ्यूज डेटोनेटर, लोहे का छर्रा, रेडियो, नक्सल साहित्य, एसएलआर, एके-47 और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया था.

पढ़ें- बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत

इस संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की जानकारी हो तो वह 15 सितंबर 2020 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर, मुख्यालय जिला कार्यालय बीजापुर में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.