ETV Bharat / state

बीजापुरः इंद्रावती नदी में कम हो रहा है जल स्तर, अलर्ट पर गांव - इंद्रावती नदी को लेकर हाई अलर्ट

इंद्रावती नदी के जलस्तर कम होने से बीती देर रात अचानक ही इंद्रावती नदी के उफान को कम होते देखा गया.

इंद्रावती नदी में कम हो रहा है जल
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 7:08 PM IST

बीजापुरः मौसम विभाग द्वारा बस्तर में बिगड़ते मौसम को देखकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी इंद्रावती उफान पर है. इससे नदी किनारे बसे 10 गांवों को प्रभावित होने की आशंका से हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इंद्रावती नदी के जलस्तर कम होने से बीती देर रात 1:30 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अचानक ही इंद्रावती नदी के उफान को कम होते देखा गया, जिससे भोपालपटनम के पास तिमेड में इंद्रावती नदी के जलस्तर में कंट्रोल देखा गया.

इंद्रावती नदी में कम हो रहा है जल स्तर


नदी का जलस्तर है डेंजर लेवल के पास
संबंधित अधिकारी ने बताया की इंद्रावती नदी में डेंजर लेवल 17 मीटर माना जाता है और नदी में 13.30 पानी होने पर हाईअलर्ट जारी करना जरूरी होता है, लेकिन बीती रात में अचानक से आधा मीटर जलस्तर कम होने से 16 मीटर हो गया है.


तहसीलदार ने किया इलाके का मुआयना
भोपालपटनम के तहसीलदार ने इंद्रावती नदी का अवलोकन कर वहां बन रहे पुल के मजदूरों को भी हिदायत दी. इस के साथ रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्थिति के लिए भोपालपटनम में एक राहत शिविर और खाने के समान का भी प्रबंध किया गया है.

बीजापुरः मौसम विभाग द्वारा बस्तर में बिगड़ते मौसम को देखकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी इंद्रावती उफान पर है. इससे नदी किनारे बसे 10 गांवों को प्रभावित होने की आशंका से हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इंद्रावती नदी के जलस्तर कम होने से बीती देर रात 1:30 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अचानक ही इंद्रावती नदी के उफान को कम होते देखा गया, जिससे भोपालपटनम के पास तिमेड में इंद्रावती नदी के जलस्तर में कंट्रोल देखा गया.

इंद्रावती नदी में कम हो रहा है जल स्तर


नदी का जलस्तर है डेंजर लेवल के पास
संबंधित अधिकारी ने बताया की इंद्रावती नदी में डेंजर लेवल 17 मीटर माना जाता है और नदी में 13.30 पानी होने पर हाईअलर्ट जारी करना जरूरी होता है, लेकिन बीती रात में अचानक से आधा मीटर जलस्तर कम होने से 16 मीटर हो गया है.


तहसीलदार ने किया इलाके का मुआयना
भोपालपटनम के तहसीलदार ने इंद्रावती नदी का अवलोकन कर वहां बन रहे पुल के मजदूरों को भी हिदायत दी. इस के साथ रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्थिति के लिए भोपालपटनम में एक राहत शिविर और खाने के समान का भी प्रबंध किया गया है.

Intro:बीजापुर जिले के भोपालपटनम इंद्रावती नदी में पानी उफान पर है जिसके चलते सभी गांव को अलर्ट कर दिया गया है इस नदी से टी मेड लिंगापुर रायपुरा कुत्ता घोड़ा चंदन गिरी रामपुरम डेपला भद्रकाली कुटूर नॉरोना पल्ली तारु समेत कई गांव प्रभावित हो सकता है जिसके चलते अभिषेक अलर्ट कर दिया गया है देर रात तक 13.320 लेकिन सुबह 6:00 बजे से कंट्रोल में आते दिख रहा है मी छिनदनार के नदी में कम होने से ही भोपालपटनम(तिमेड)इंद्रावती नही में जल स्तर कम होगा.. Body:इससे संबंधित अधिकारी ने बताया कि वार्निंग लेबल 16 मीटर में है और डेंजर लेवल 17 मीटर माना जाता है लेकिन 13.320 होने से अलर्ग होना जरूरी है। हालांकि आधा मीटर 60 सेंटीमीटर ऐसी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है वर्तमान में इंद्रावती का जलस्तर 12 पॉइंट है वही भोपालपटनम के तहसीलदार ने इंद्रावती नदी का अवलोकन किया और वहां बन रहे पुल पर नजर रखें और वहां काम कर रहे मिस्त्री व लेबरों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की कोताही नदी में ना करें Conclusion:इसी के साथ साथ आफत की स्थिति में भोपालपटनम में एक रात के जैसा बना कर रख दिया गया है जिसमें खानपान और रुकने की व्यवस्था कर रखी है इसके अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कर उनकी व्यवस्था के लिए लगे हुए हैं
बाईट - कालू राम मीना.....जूनियर इंजीनियर
(पिला लाइनिंग टीशर्ट वाले)
बाईट - बसन्त ताटी... जनप्रतिनिधि(सफेद गाड़ी के सामने )
बाईट - गजेंद्र बघेल (तहसीलदार)नदी के पास वाले
Last Updated : Aug 1, 2019, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.