बीजापुरः मौसम विभाग द्वारा बस्तर में बिगड़ते मौसम को देखकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी इंद्रावती उफान पर है. इससे नदी किनारे बसे 10 गांवों को प्रभावित होने की आशंका से हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन इंद्रावती नदी के जलस्तर कम होने से बीती देर रात 1:30 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अचानक ही इंद्रावती नदी के उफान को कम होते देखा गया, जिससे भोपालपटनम के पास तिमेड में इंद्रावती नदी के जलस्तर में कंट्रोल देखा गया.
नदी का जलस्तर है डेंजर लेवल के पास
संबंधित अधिकारी ने बताया की इंद्रावती नदी में डेंजर लेवल 17 मीटर माना जाता है और नदी में 13.30 पानी होने पर हाईअलर्ट जारी करना जरूरी होता है, लेकिन बीती रात में अचानक से आधा मीटर जलस्तर कम होने से 16 मीटर हो गया है.
तहसीलदार ने किया इलाके का मुआयना
भोपालपटनम के तहसीलदार ने इंद्रावती नदी का अवलोकन कर वहां बन रहे पुल के मजदूरों को भी हिदायत दी. इस के साथ रेड अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन स्थिति के लिए भोपालपटनम में एक राहत शिविर और खाने के समान का भी प्रबंध किया गया है.