ETV Bharat / state

बीजापुर जिले का इंदिरा गांधी वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित - बीजापुर न्यूज

बीजापुर जिले का इंदिरा गांधी वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. 24 अप्रैल से अगले 28 दिन तक इस वार्ड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

indira-gandhi-ward-declared-containment-zone-of-bijapur-district
इंदिरा गांधी वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:08 PM IST

बीजापुर: कोरोना के बढ़ते केस के बाद इंदिरा गांधी वार्ड को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. SDM ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. कंटेनमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी की तरफ से घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

बीजापुर नगर के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 6 सोनमती ताती के मकान उत्तर दिशा में संकरा नाला, दक्षिण दिशा में पक्की सड़क, पूर्व दिशा में डिपोपारा के मकान और पश्चिम दिशा में पक्की सड़क तक 24 अप्रैल से अगले 28 दिनों तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इंदिरा गांधी वार्ड बना कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. मेडिकल एमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणवश कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और कोरोना संक्रमण की जांच के निर्देश दिए है. कंटेनमेंट जोन में सिर्फ एक प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था के लिए बेरीकेटिंग का काम लोक निर्माण विभाग, सेनिटाइजिंग का काम नगर पालिका परिषद और नगर सेना, एक्टिव सर्विलांस का काम और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता संबंधी काम नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य दल को सौंपा गया है.

मास्क और PPE किट की सुलभता CMHO और बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन का काम हॉस्पिटल सलाहकार बीजापुर और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था SDOP बीजापुर के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा.

शनिवार को बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

शनिवार को बीजापुर जिले में 31 पॉजिटिव केस सामने आए. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 230 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 203 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. शनिवार को 13,348 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,963 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ा 200 पार हो गया है. शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में 203 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं प्रदेश में 16,731 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 2138 नए मरीज मिले हैं. 46 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं.

मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में मौत में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 203 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, वैक्सीन की न्यूनतम रेट तय करने की मांग

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में शनिवार को 1786 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 23 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 1428 मरीज सामने आए हैं. वहीं 43 मरीजों की मौत हुई है.

बीजापुर: कोरोना के बढ़ते केस के बाद इंदिरा गांधी वार्ड को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. SDM ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. कंटेनमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी की तरफ से घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

बीजापुर नगर के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 6 सोनमती ताती के मकान उत्तर दिशा में संकरा नाला, दक्षिण दिशा में पक्की सड़क, पूर्व दिशा में डिपोपारा के मकान और पश्चिम दिशा में पक्की सड़क तक 24 अप्रैल से अगले 28 दिनों तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इंदिरा गांधी वार्ड बना कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. मेडिकल एमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणवश कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और कोरोना संक्रमण की जांच के निर्देश दिए है. कंटेनमेंट जोन में सिर्फ एक प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था के लिए बेरीकेटिंग का काम लोक निर्माण विभाग, सेनिटाइजिंग का काम नगर पालिका परिषद और नगर सेना, एक्टिव सर्विलांस का काम और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता संबंधी काम नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य दल को सौंपा गया है.

मास्क और PPE किट की सुलभता CMHO और बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन का काम हॉस्पिटल सलाहकार बीजापुर और कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था SDOP बीजापुर के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा.

शनिवार को बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

शनिवार को बीजापुर जिले में 31 पॉजिटिव केस सामने आए. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 230 है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 203 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. शनिवार को 13,348 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,963 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ा 200 पार हो गया है. शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में 203 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं प्रदेश में 16,731 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 2138 नए मरीज मिले हैं. 46 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं.

मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

प्रदेश में मौत में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 203 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, वैक्सीन की न्यूनतम रेट तय करने की मांग

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में शनिवार को 1786 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 23 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 1428 मरीज सामने आए हैं. वहीं 43 मरीजों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.