ETV Bharat / state

बीजापुर में आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही, कई इलाकों में बिजली गुल - A young man injured by rain

बीजापुर में मंगलवार को आई आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कच्चे घरों की छत, बाउंड्री वॉल सहित कई जगह पेड़ उखड़कर गिर गए. बारिश से बिजली और यातायात भी वाधित हुए हैं.

hurricane-caused-havoc-in-bijapur
बीजापुर में आंधी-तूफान ने मचाई भारी तबाही
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:10 PM IST

बीजापुरः जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ आई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. आंधी और बारिश के चलते कई मकानों के सीट उड़ गए हैं. अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए हैं. बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गई. जिससे लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है. अंदरूनी गांवों और जंगल में तेंदूपत्ता लेकर वापस आ रहे कुछ ग्रामीणों पर एक पेड़ गिर गया. जिसमें एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल ग्रामीण यालम दिनेश को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बरिश से रोजेदारों को मिली राहत

मुख्यालय में करीब 4 बजे आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. बरिश से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण सकनी ने बताया कि ऊपरी गर्म हवा और मौसम के टकराव के चलते चक्रवात बना है. जिस वजह से बारिश के साथ आंधी तूफान भी देखा गया. इसके साथ ही बरिश होने से मुस्लिम समुदाय में खुशी देखी जा रही है. मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार रमजान चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम परिवार रोजा रखते हैं. जिसमें पूरे दिन बिना पानी पीए रहना होता है. बारिश होने से रोजेदारों को चिलचिलाती धूप में राहत मिली है.

कांकेर में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, घरों के छज्जे उड़े, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

बारिश से 3 ब्लॉक की बिजली गुल

जिले के कई क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान की वजह से कई इलाकों में छोटे पेड़ और पेड़ों की डालियां भी गिर गई है. कई मोहल्लों में तेज आंधी तूफान की वजह से कई घंटे तक बिजली गुल रही. कई जगह पर बारिश की वजह से नालियों और गड्ढों में पानी भर गया है. इस आंधी से शिव मंदिर के पूरे सीट उड़ गए हैं. अब ग्रामीणों की मदद से सीट लगाने की कवायद की जा रही है. बहरहाल पूरे बीजापुर जिले में बिजली गुल है. अब भी 3 ब्लॉक के ग्रामीण अंधेरे में है.

बीजापुरः जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ आई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. आंधी और बारिश के चलते कई मकानों के सीट उड़ गए हैं. अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए हैं. बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गई. जिससे लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है. अंदरूनी गांवों और जंगल में तेंदूपत्ता लेकर वापस आ रहे कुछ ग्रामीणों पर एक पेड़ गिर गया. जिसमें एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल ग्रामीण यालम दिनेश को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बरिश से रोजेदारों को मिली राहत

मुख्यालय में करीब 4 बजे आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. बरिश से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण सकनी ने बताया कि ऊपरी गर्म हवा और मौसम के टकराव के चलते चक्रवात बना है. जिस वजह से बारिश के साथ आंधी तूफान भी देखा गया. इसके साथ ही बरिश होने से मुस्लिम समुदाय में खुशी देखी जा रही है. मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार रमजान चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम परिवार रोजा रखते हैं. जिसमें पूरे दिन बिना पानी पीए रहना होता है. बारिश होने से रोजेदारों को चिलचिलाती धूप में राहत मिली है.

कांकेर में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, घरों के छज्जे उड़े, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

बारिश से 3 ब्लॉक की बिजली गुल

जिले के कई क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान की वजह से कई इलाकों में छोटे पेड़ और पेड़ों की डालियां भी गिर गई है. कई मोहल्लों में तेज आंधी तूफान की वजह से कई घंटे तक बिजली गुल रही. कई जगह पर बारिश की वजह से नालियों और गड्ढों में पानी भर गया है. इस आंधी से शिव मंदिर के पूरे सीट उड़ गए हैं. अब ग्रामीणों की मदद से सीट लगाने की कवायद की जा रही है. बहरहाल पूरे बीजापुर जिले में बिजली गुल है. अब भी 3 ब्लॉक के ग्रामीण अंधेरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.