बीजापुर: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बाहर से आए हुए कुछ संदिग्ध लोगों के हाथों पर स्टांप लगाया. साथ ही उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी. अधिकारियों ने ये भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति हाथ में इस तरह का स्टांप लगाया हुआ दिखे या बेवजह घूमता हुआ दिखाई दे तो तुरंत पुलिस विभाग या स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें. जिससे की उस व्यक्ति को आइसोलेट किया जा सके.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को बताया कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं उनसे 14 दिनों तक कोई संपर्क न रखें. साथ ही अधिकारियों ने उन लोगों को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.
लोगों को दे रहे जानकारी
भोपालपटनम ब्लॉक में अंदरूनी गांव तक स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर कोरोना से संबंधित जानकारी देते हुए घर में रहने की हिदायत दे रहा है. ग्राम पंचायत चेरपल्ली में तेलंगाना से आए लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन पर रखा है.