बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र की युवती को शादी नहीं करने की धमकी देते हुए नकाबपोश युवती ने उसे ब्लेड मारकर घायल कर दिया. इस घटना के बाद युवती फरार हो गई. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात दो नकाबपोश युवती और एक युवक की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला : सीपत पुलिस के मुताबिक ''आमानारा गांव में एक युवती की शादी होने वाली है. लेकिन युवती को शादी करने से रोकने के लिए धमकी दी गई. यही नहीं जिस नकाबपोश युवती ने धमकी दी, उसने युवती की कलाई काटकर उसे घायल कर दिया. इस पूरी घटना को दो नकाबपोश युवतियों ने एक युवक के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने इन हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.''
कैसे हुई घटना : पुलिस के मुताबिक घटना सीपत थाना क्षेत्र के आमानारा गांव की है, जहां रहने वाली संगीता यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वो बारहवीं तक पढ़ी हुई है. जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी शादी कोरबा जिला के कटघोरा राजकम्मा के रहने वाले राहुल से तय की. संगीता की 17 मार्च को सगाई होनी है. इसी वजह से संगीता अपने घर की साफ सफाई करने के बाद 13 मार्च को नहाने के लिए तालाब गई थी. इसी दौरान घर वापस लौटते समय दोपहर 12:30 बजे तीन नकाबपोश एक युवक और दो युवतियां उसके पास पहुंचे.
शादी नहीं करने की धमकी देकर मारा ब्लेड : नकाबपोश युवक युवतियों ने संगीता को राजकम्मा में शादी नहीं करने की बात कही. संगीता ने इसका विरोध किया तो नकाबपोश एक लड़की ने उसके हाथों को पकड़ लिया. वहीं युवक ने उसके गले में चाकू अड़ाकर धमकी दी. तभी दूसरी लड़की ने अपने पास रखे ब्लेड से उसके दोनों हाथ की कलाई काट दी.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आय़ा युवक
मदद के लिए नहीं आया कोई : घायल संगीता ने आसपास के लोगों से बचाने की गुहार लगाई लेकिन कोई नहीं आया. जिसके बाद पर तीनों नकाबपोश सफेद रंग की स्कूटी से नीरतू गांव की तरफ भाग गए. घायल संगीता ने बताया कि ''तीनों नकाबपोश आपस में छत्तीसगढ़ी में बात कर रहे थे. पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.''