बीजापुर : जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में थाना नेलसनार, डीआरजी छसबल 19 और 8वीं वाहिनी के साथ सीआरपीएफ 165 बटालियन का बल एरिया डाॅमिनेशन एवं सर्चिंग के लिए बेलनार की ओर निकला था. इस अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने बेलनार के जंगलों से पुलिस पार्टी को देखकर भागते हुये 04 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया (Bijapur four naxalites arrested ) है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम लालू राम मोड़ियाम ,लाल साय कुंजाम,नेहरु कुंजाम, जयमन वेको हैं.
नक्सली सामान भी हुआ जब्त : पकड़े गये नक्सलियों के निशानदेही पर 03 नग टिफिन बम, 11 नग बैटरी 1.5 वोल्ट, 04 नग बांस के टुकड़े में लगा मैकेनिज्म, 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है. पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना नेलसनार में कार्यवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है. बहरहाल लगातार पुलिस सर्चिंग के कारण नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे है. कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. तो कई माओवादी गिरफ्तार हो रहे हैं. जिससे इलाके के ग्रामीणों को राहत मिल रही (Four naxalites arrested in Belnar bijapur)है.
ये भी पढ़ें- टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार
पहले भी नक्सली हुआ गिरफ्तार : इसके पहले थाना उसूर, केरिपु 196 और 229 का संयुक्त बल एरिया डाॅमिनेशन पर नब्बी से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया (Naxalite arrested in Bijapur) था. गिरफ्तार किए गए नक्सली का नाम कुंजाम हुर्रा (उम्र 34 वर्ष) निवासी नब्बी नदीपारा था . जिसने थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत 24 मई 2018 को गलगम शिविरपारा निवासी ग्रामीण की अपहरण एवं हत्या की थी.