ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार आवापल्ली के आदिवासी परिवारों को मिला पट्टा, मंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

बीजापुर के आवापल्ली में मंत्री कवासी लखमा ने लोगों को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने पहली बार नेड्रा गांव के गरीब परिवारों को पट्टा वितरण किया है.

Minister Kawasi Lakhma gave crores
मंत्री कवासी लखमा ने करोड़ों की सौगात दी
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:56 PM IST

बीजापुर : जिला के ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कई सौगातें दी हैं. इससे पहले कवासी लखमा का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. स्थानीय आदिवासी नृत्य और गाजे-बाजे के साथ उन्हें सभा स्थल तक लाया गया. नए बस स्टैंड भूमि स्थल के पास हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. रायपुर से मंत्री कवासी लखमा के साथ बस्तर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी और अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग भी गए थे. इस दौरान मंत्री ने करीब 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें-कवासी लखमा का बयानः हम किसी को डराते और धमकाते नहीं, प्रमाण दिया तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास


आजादी के बाद पहली बार मिला ग्रामीणों को पट्टा

बीजापुर में एक गांव ऐसा भी था, जहां आजादी के बाद से आज तक ग्रामीणों के पास पट्टा नहीं था. नेड्रा गांव के करीब 90 ग्रामीणों को कवासी लखमा ने पट्टा वितरण किया. क्षेत्रीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने पिछले 15 साल तक सत्ता में रही भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य को विकास नहीं विनाश के रास्ते पर ले जाया गया. अब भूपेश सरकार ने घर-घर विकास पहुंचाया है. हमारे मुखिया ने अंदरूनी इलाके के बंद स्कूलों को खुलवाया. सड़क समेत कई कार्यों को पूरा कराकर लोगों को सुविधाएं दी हैं. जबकि दिल्ली में बैठी सरकार विकास कार्यों में बाधा डाल रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

कवासी लखमा की जमकर हुई तारीफ
विधायक ने गोंडी भाषा में भाषण देते हुए पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग रायपुर में डेरा लगाते थे. विकास और ग्रामीणों पर ध्यान नहीं देते थे. हेलीकॉप्टर से सिर्फ जिला मुख्यालय तक आते और चले जाते. मंत्री कवासी लखमा ने अंदरुनी इलाकों में जाकर लोगों के दर्द को समझा. आदिवासियों की जरूरत को ध्यान में रखकर न सिर्फ उनकी समस्याएं हल कीं बल्कि सौगातें भी दी.

ये भी पढ़ें-आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बीजेपी पर वार, पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को निपटाने की कही बात

विकास कार्यों को जमकर सराहा

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा कि आदिवासी मंत्री कवासी लखमा समस्याओं को लेकर रात-दिन दौरा कर जान समझ कर पूरा करते हैं. बीजापुर में विश्राम करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल है. मैं आवपल्ली कई बार आया हूं. पहले और अभी में बहुत फर्क है. आवापल्ली में विकास हुआ है. अंदरूनी इलाका सिलगुर में विकास हुआ और यात्री बस सेवा शुरू हुई. उसूर ब्लॉक में कॉलेज की सौगात मिली. अंचल के युवक पढ़ने रायपुर और जगदलपुर जाते थे, लेकिन उनकी पढ़ाई अब आवापल्ली में हो रही है. पूर्व मंत्री रायपुर में घूमते रहे, जिसे जनता ने करारा जवाब दिया.

बीजापुर : जिला के ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कई सौगातें दी हैं. इससे पहले कवासी लखमा का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. स्थानीय आदिवासी नृत्य और गाजे-बाजे के साथ उन्हें सभा स्थल तक लाया गया. नए बस स्टैंड भूमि स्थल के पास हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. रायपुर से मंत्री कवासी लखमा के साथ बस्तर विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी और अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग भी गए थे. इस दौरान मंत्री ने करीब 10 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें-कवासी लखमा का बयानः हम किसी को डराते और धमकाते नहीं, प्रमाण दिया तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास


आजादी के बाद पहली बार मिला ग्रामीणों को पट्टा

बीजापुर में एक गांव ऐसा भी था, जहां आजादी के बाद से आज तक ग्रामीणों के पास पट्टा नहीं था. नेड्रा गांव के करीब 90 ग्रामीणों को कवासी लखमा ने पट्टा वितरण किया. क्षेत्रीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने पिछले 15 साल तक सत्ता में रही भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य को विकास नहीं विनाश के रास्ते पर ले जाया गया. अब भूपेश सरकार ने घर-घर विकास पहुंचाया है. हमारे मुखिया ने अंदरूनी इलाके के बंद स्कूलों को खुलवाया. सड़क समेत कई कार्यों को पूरा कराकर लोगों को सुविधाएं दी हैं. जबकि दिल्ली में बैठी सरकार विकास कार्यों में बाधा डाल रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.

कवासी लखमा की जमकर हुई तारीफ
विधायक ने गोंडी भाषा में भाषण देते हुए पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग रायपुर में डेरा लगाते थे. विकास और ग्रामीणों पर ध्यान नहीं देते थे. हेलीकॉप्टर से सिर्फ जिला मुख्यालय तक आते और चले जाते. मंत्री कवासी लखमा ने अंदरुनी इलाकों में जाकर लोगों के दर्द को समझा. आदिवासियों की जरूरत को ध्यान में रखकर न सिर्फ उनकी समस्याएं हल कीं बल्कि सौगातें भी दी.

ये भी पढ़ें-आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बीजेपी पर वार, पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को निपटाने की कही बात

विकास कार्यों को जमकर सराहा

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा कि आदिवासी मंत्री कवासी लखमा समस्याओं को लेकर रात-दिन दौरा कर जान समझ कर पूरा करते हैं. बीजापुर में विश्राम करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं भूपेश बघेल है. मैं आवपल्ली कई बार आया हूं. पहले और अभी में बहुत फर्क है. आवापल्ली में विकास हुआ है. अंदरूनी इलाका सिलगुर में विकास हुआ और यात्री बस सेवा शुरू हुई. उसूर ब्लॉक में कॉलेज की सौगात मिली. अंचल के युवक पढ़ने रायपुर और जगदलपुर जाते थे, लेकिन उनकी पढ़ाई अब आवापल्ली में हो रही है. पूर्व मंत्री रायपुर में घूमते रहे, जिसे जनता ने करारा जवाब दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.