बीजापुर : जिले के दुरदा-जपेली एरिया में आज सुबह पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ (bijapur police naxalite encounter ) हो गई. इसमें दो वर्दीधारी महिला नक्सली की मौत हुई थी. दोनों का शव जवानों ने मुठभेड़ स्थल से लाया. मौके से भारी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं. हालांकि अब तक मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जवान की संयुक्त टीम माओवादी प्लाटून नम्बर 11 एवं 12 की उपस्थिति की सूचना पर दुरदा-जपेली में सर्चिंग के लिए गई थी.
सुबह 6 बजे हुई मुठभेड़
सुबह करीब 6 बजे दुरदा-जपेली के मध्य पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है. मौके पर सर्चिंग कार्यवाही में एक बंदूक, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियों समेत विस्फोटक पदार्थ तथा नक्सल साहित्य भी बरामद किया गया. जिले में लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई के बाद से नक्सलियों के हौसले पस्त हो रहे हैं.