बीजापुर: जिले में कोरोना वायरस से बुधवार को एक डॉक्टर की मौत हो गई. डॉक्टर जिला चिकित्सालय में पदस्थ में था. इसे मिलाकर अब तक जिले में कोरोना से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
CMHO डॉक्टर बी आर पुजारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. डॉक्टर कुछ दिनों पहले ही कोरोना ड्यूटी से लौट था, उसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन कल शाम शासकीय आवास में संदिग्ध अवस्था में डॉक्टर का शव मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
दो महीने पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही डॉक्टर का विवाह हुआ था. डॉक्टर की मौत की खबर लगते ही शहर में दहशत का मौहाल है.
अब तक 221 लोगों की मौत
प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ-साथ अब कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को ही सरगुजा जिले में कोरोना से 98 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. सरगुजा जिले में कोरोना से यह पांचवी मौत है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 221 लोगों की मौत हो चुकी है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वरिष्ठ बीजेपी नेता नंद कुमार साय भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है.
कलेक्टर और जज कोरोना पॉजिटिव
जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी कोरोना से ग्रसित हो रहा है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं हाईकोर्ट के जस्टिस सावंत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. CMHO ने इसकी की पुष्टि की है.