बीजापुर: एक बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या कर दी गई है. धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या में नक्सलियों के हाथ होने की बात सामने आई है. इलाके में नक्सली खूनी खेल खेल रहे हैं. नक्सलियों ने पिछले चार दिनों में 3 लोगों की हत्या की है. जिसमें एक सहायक आरक्षक, एक बर्खास्त सहायक आरक्षक और एक पेटी ठेकेदार शामिल है.
पोटेनार का निवासी सोनाराम कुंजाम जंगला के राहत शिविर में रह रहा था. एक साल पहले उसे विभाग ने बर्खास्त किया था. मृतक की पत्नी ने थाने में मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है.
पढ़ें: बीजापुर: नक्सलियों ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट
नशे का आदी था सोनाराम
बर्खास्त सहायक आरक्षक दिन रात शराब के नशे में रहता था. इलाके के लोगों से आए दिन उसका विवाद होता था. कई ग्रामीणों के साथ उसकी लड़ाई हुई थी. फिलहाल वह जंगला के राहत शिविर में रहकर अपना गुजारा कर रहा था. मंगलवार की रात रोज की तरह वह शराब पीकर सो रहा था. देर रात कुछ लोगों ने उसका गलत रेत दिया.
पढ़ें: बीजापुर: गणतंत्र दिवस से पहले सहायक आरक्षक की हत्या
नक्सलियों ने दिया हत्या को अंजाम
25 जनवरी को बीजापुर में ही राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम नैमेड में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. 25 जनवरी के दिन बीजापुर के चेरपाल कोटर पर पुलिया निर्माण का काम करवा रहे ठेकेदार धर्मेंद्र गर्ग पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों ने टंगिया से मार-मार कर ठेकेदार की हत्या कर दी थी.
पढ़ें: कोंडागांव: नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या
दहल रहा बस्तर
बस्तर में नक्सली लाल आंतक फैलाने की दोबारा कोशिश कर रहे हैं. कोंडागांव में भी बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना 23 जनवरी की देर शाम की बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 70 साल के बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोंट दिया.