बीजापुर: मिडते गांव में एक पुलिस जवान पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. डॉक्टर जवान पर नजर बनाए हुए थे. हालातों को देखते हुए जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. घायल जवान लच्छू माडवी को MI-17 हेलीकॉप्टर से राजधानी लाया गया. यहां रामकृष्ण केयर में उसका इलाज जारी है.
जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. और जवान को सड़क पर तड़पता छोड़ वहां से आरोपी भाग निकले. जिसके बाद उसे बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाके में नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर दहशत बना रहे हैं. ऐसे में घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन इन संभावनाओं पर एसपी कमलोचन कश्यप ने विराम लगा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटना में नक्सलियों का हाथ होने से इंकार किया है. उन्होंने देर शाम-रात तक आरोपियों के गिरफ्तारी की संभावना जताई है.
पढ़ें: सुकमा: दो परिवारों को नक्सलियों ने गांव से निकाला बाहर, प्रशासन पहुंचा रहा मदद
लगातार बढ़ रही नक्सली घटनाएं
बीजापुर इलाके में लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा बल भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल के दिनों में नक्सलियों ने जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को धुर नक्सल प्रभावित गंगलूर थानक्षेत्र के मेटापाल, पुसनार में नक्सलियों ने अपहरण किए गए 25 ग्रामीणों में से 4 ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. भैरमगढ़ क्षेत्र के जांगला के पास कोन्ड्रोजी में नक्सलियों ने भैरमगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी.
सुकमा में 2 परिवारों को नक्सलियों ने गांव से निकाला
सुकमा में 2 परिवारों को नक्सलियों ने 5 दिन के अंदर गांव छोड़कर निकल जाने का फरमान जारी किया था. पालामड़गु गांव के दोनों परिवारों ने घर छोड़ दिया है. फिलहाल प्रशासन मदद पहुंचा रहा है. नक्सली ग्रामीणों के बीच अपने खत्म होते खौफ को दोबारा बनाने के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं.