बीजापुर: बीजापुर में कोरोना का पहला मरीज मिला है. हालांकि अभी RTPCR टेस्ट किया गया है, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जगदलपुर से रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. पीड़ित सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन में अधिकारी है, जो 20 जून को छुट्टी के बाद गुजरात के सूरत से लौटा है.
पीड़ित को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती किया गया है. इसके अलावा उनके साथ 4 लोगों का भी सैंपल लिया गया है जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
दंतेवाड़ा में CISF जवान कोरोना पॉजिटिव
दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को 1 और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला है. मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा सीएमएचओ ने बताया कि बचेली के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक CISF जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जवान आज ही 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा करके वापस ड्यूटी पर लौटा था. जिसका सैंपल RTPCR टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही जवान के संपर्क में आए अन्य जवानों के सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है. जवान को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. बचेली में पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना वायरस को लेकर सतर्क अस्पताल, स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन समेत किए जा रहे कई उपाय
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े
छत्तीसगढ़ में आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. गुरुवार को 128 मरीज के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2456 है और एक्टिव मरीजों की संख्या 715 है.