ETV Bharat / state

बीजापुरः कांग्रेस ने जारी की नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची, नए चेहरों पर लगाया है दांव - Bijapur Municipality Candidate List

बीजापुर नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी किया गया है. सूची में 10 नए चेहरों के साथ 5 पुराने प्रत्याशी पर दांव लगाया गया है.

Congress released list of municipal candidates in Bijapur
कांग्रेस ने किया नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची जारी
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 1:08 PM IST

बीजापुरः कांग्रेस ने बीजापुर नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक पार्टी के आलाकमान ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं सूची में कुछ पुराने विश्वास पात्र भी शामिल हैं.

Congress released list of municipal candidates in Bijapur
कांग्रेस ने किया नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची जारी
  • नगर पालिका बीजापुर में 15 में से 10 नए प्रत्याशी हैं. जिनपर पार्टी ने विश्वास जताया है. इसके अलावा 5 पुराने प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया गया है.
  • कांग्रेस के नए चहरों में 2 युवाओं को भी मौका दिया गया है, जिनमें से लक्ष्मण कडती NSUI के प्रदेश महासचिव हैं. वहीं दूसरा युवा चेहरा विनोद बडदी हैं, जिसे पार्टी ने टिकट दिया है.

बीजापुरः कांग्रेस ने बीजापुर नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक पार्टी के आलाकमान ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं सूची में कुछ पुराने विश्वास पात्र भी शामिल हैं.

Congress released list of municipal candidates in Bijapur
कांग्रेस ने किया नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची जारी
  • नगर पालिका बीजापुर में 15 में से 10 नए प्रत्याशी हैं. जिनपर पार्टी ने विश्वास जताया है. इसके अलावा 5 पुराने प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया गया है.
  • कांग्रेस के नए चहरों में 2 युवाओं को भी मौका दिया गया है, जिनमें से लक्ष्मण कडती NSUI के प्रदेश महासचिव हैं. वहीं दूसरा युवा चेहरा विनोद बडदी हैं, जिसे पार्टी ने टिकट दिया है.
Intro:बीजापुर- कांग्रेस ने किया नगर पालिका प्रत्याशी की सूची जारी । 5 पुराने चेहरा पर फिर से एक बार पार्टी ने जताया विश्वास ।जिसमे से अब 10 नए चेहरों पर लगाया दाव।इस बार कांग्रेस ने नए युवाओं को दिया है मौका ।
कांग्रेस के प्रत्याशी में 2 नए युवाओं में से एक nsui के प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कडती ।

Body:युवा कांग्रेस से विनोद बड़दी को मिला टिकट । कांग्रेस पार्टी ने इस बार जैसे सूत्र बता रहे थे । उसी आधार पर नए युवाओं को मिला मौका ।
Conclusion:वार्ड क्रमाक :1 विनोद बड़दि
वार्ड क्रमाक:2 लक्ष्मण कडती
वार्ड क्रमाक:3 रामबती मांझी
वार्ड क्रमाक :4 बेनूर रावतिया
वार्ड क्रमाक :5 जेम्स साहिल तिग्गा
वार्ड क्रमाक:6 सोनमती ताती
वार्ड क्रमाक:7 पुरुषोत्तम सल्लुर
वार्ड क्रमाक:8 जितेंद्र हेमला
वार्ड क्रमाक:9 कविता यादव
वार्ड क्रमाक:10 कलाम खान
वार्ड क्रमाक:11 प्रकाश कावरे
वार्ड क्रमाक:12 ललिता झाड़ी
वार्ड क्रमाक:13 प्रवीण डोंगरे
वार्ड क्रमाक:14 दीपिकर पांडेय
वार्ड क्रमाक:15 महेश बेलसरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.